Move to Jagran APP

गाड़ी में पड़ जाए गलत फ्यूल तो फौरन करें ये काम, नहीं तो सीज हो सकती है आपकी कार

अगर आपके गाड़ी में गलती से गलत फ्यूल पड़ जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस खबर में आपको कुछ दिए जा रहे हैं जिसको फॉलो करके आप अपनी गाड़ी को सीज होने से बचा सकते हैं।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 06 Feb 2023 06:37 PM (IST)
Hero Image
पेट्रोल गाड़ी में डीजल पड़ जाने पर जरूर करें ये काम
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर गलती से आपकी गाड़ी में गलत तेल पड़ जाए तो आप क्या करेंगे? नहीं पता न.. कई बार ऐसा होता है कि जब आप पंप पर तेल भरवाने जाते हैं तो गाड़ी को देखकर तेल भरने वाला समझ नहीं पाता है कि गाड़ी में पेट्रोल डालना है या फिर डीजल। वहीं अगर आपकी गाड़ी कोई अनजान व्यक्ति चलाता है तो उसे भी कन्फ्यूजन रहती है। ऐसे में कई बार गाड़ी में गलत तेल पड़ जाता है। ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए उसके लिए नीचे कुछ सुझाव देने जा रहे हैं, जिसका पालन करके आप सही समय पर अपनी गाड़ी को सीज होने से बचा सकते हैं।

अगर फ्यूल पंप पर पेट्रोल गाड़ी में गलती से डीजल पड़ जाए तो सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी को बंद करना पड़ेगा। ताकि, गलत तेल इंजन तक न पहुंच जाए। उसके बाद फौरन अपनी गाड़ी को किसी लोकल मकैनिक तक ‘टो’ करके ले जाएं। ध्यान रहे गाड़ी में गलत तेल पढ़ने के बाद उसको स्टार्ट करने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें नहीं तो आपकी गाड़ी सीज हो सकती है। अगर ऐसा हो गया तो आपको लंबे खर्चे से गुजरना पड़ेगा। इसलिए, सलाह दी जाती है की गलत तेल पड़ने के बाद तुरंत गाड़ी के इंजन को बंद कर देना चाहिए।

लोकल मैकेनिक के पास जाने के बाद गाड़ी में जितना फ्यूल डाला गया है उसे पूरा बाहर निकल जाएं उसके बाद अगर पेट्रोल गाड़ी है तो उसमें थोड़ा सा पेट्रोल डालकर टैंक को पूरी तरीके से साफ कर दें। उसके बाद आप अपनी गाड़ी में फिर से पेट्रोल डलवा कर अपने आगे का सफर तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Audi Q3 Sportback की बुकिंग हुई शुरू, मात्र 2 लाख रुपये में करें बुक, जानें कब तक होगी लॉन्च

दिव्यांगजनों के लिए गाड़ी पंजीकरण होगा आसान, सरकार जल्द करेगी ये व्यवस्था