Move to Jagran APP

लंबे समय बाद निकाल रहे हैं बाइक तो अपनाएं ये टिप्स, एक झटके में चालू हो जाएगी आपकी मोटरसाइकिल

अगर आप लंबे समय बाद अपनी बाइक को निकाल रहे हैं और वो स्टार्ट नहीं हो रही तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिसे जानकर आप अपनी बाइक को एक झटके में ही शुरू कर सकते हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 12 Nov 2022 06:27 PM (IST)
Hero Image
लंबे समय बाद निकाल रहे हैं बाइक तो अपनाएं ये टिप्स
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि हमे कुछ समय के लिए बाइक को चलाना बंद करना पड़ता है, लेकिन उसको बहुत दिनो बाद निकाला तो वो जल्दी शुरू नहीं होती जिसके कारण हम बार -बार किक मारकर बाइक को शुरू करने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी बाइक शुरू नहीं होती । ऐसी स्थिति में आप बाइक को मैकेनिक के पास ले जाते है। लेकिन आपके लिए आज हम एक ऐसा तरीका लेकर आए है जिसे अपनाकर आसानी से बाइक को चालू कर सकते हैं।

सबसे पहले चेक करें पेट्रोल

कई बार हमारी बाइक लंबे समय से बंद रहती है तो हम भूल जाते है कि हमारी बाइक में पेट्रोल हैं कि नहीं तो इसलिए जब भी आप लंबे समय बाद अपनी बाइक को निकाले तो एक बार चालू करने से पहले पेट्रोल की दशा देख ले, कही आप किक मारकर चालू करने की कोशिश कर रहे हैं और बाइक में पेट्रोल ही नहीं तो इससे आपका समय पर स्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ सकता है।

ये तरीका अपनाकर देखें

सबसे पहले आप बाइक का मेन स्टैंड पर लगा लीजिए , फिर बाइक को तीसरे या फिर चौथे गियर में डाल दें। इसके बाद ही मोटरसाइकिल के पिछले टायर को तेजी से घूमाएं। वहीं इसके बाद आप देखेंगे कि आपकी बाइक स्टार्ट हो गई ।

चोक पर लगाकर बाइक चलाना

अगर आपने अपनी बाइक को लंबे समय से बंद कर रखा है और अचानक उसको चला रहे है तो लंबे समय से बाइक बंद होने के कारण इंजन में धूल जम जाती है. और किक मारने के बावजूद इंजन में पेट्रोल नहीं जाता है इसके कारण ही आपकी बाइक चालू नहीं होता है. इस मौसम में .ये परेशानी आम बात है। इस समय पर आपको बाइक को चोक पर लगाकर किक मारना चाहिए ताकि बाइक स्टार्ट हो जाए।

ये भी पढ़ें- 

Electric Vehicle खरीदते समय ग्रेडेबिलिटी जरूर करें चेक, समझें ये आसान तरीका

ASC के बजाए लोकल सर्विसिंग सेंटर से करा रहे हैं कार की मरम्मत, तो ध्यान रखें इन बातों का वरना हो जाएंगे परेशान