इग्निस ऑनलाइन बुक होने वाली मारुति सुजुकी की पहली कार बनी, 13 जनवरी को होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी की नए साल में इग्निस पहली पेशकश है और कंपनी इसे 13 जनवरी 2017 को लॉन्च करने जा रही है
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की नए साल में इग्निस पहली पेशकश है और कंपनी इसे 13 जनवरी 2017 को लॉन्च करने जा रही है। मारुति सुजुकी की यह पहली ऐसी कार है जिसे ऑनलाइन बुक किया जाएगा। आपको बता दें कि नई इग्निस अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार हो सकती है जिसमें कई फीचर्स नए हो सकते हैं। कंपनी ने इसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट व्हीकल की कैटेगरी में रखा है, जिसे नेक्सा शोरूम द्वारा बेचेगी।
कलर और वेरिएंट
इग्निस में पेट्रोल वर्जन में सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट मिलेंगे। जिसमें डीज़ल वर्जन में डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट का विकल्प दिया जाएगा। वहीं, कपंनी इस कार में छह कलर ऑप्शन दे सकती है। इसके साथ ही कार के टॉप वेरिएंट में कंपनी विटारा ब्रेज़ा की तरह डुअल टोन कलर (ब्लू-व्हाइट, रेड-ब्लैक) का ऑप्शन भी दे सकती है।
इंजन
मारुति इग्निस में बलेनो वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS इंजन मिलेंगे। 1.2 लीटर वाला इंजन 84.3ps की पावर 115nm का टॉर्क देगा। वहीं, 1.3 लीटर का DDiS इंजन 75ps की पावर और 190nm का टॉर्क देगा। मारूति सुज़ुकी इग्निस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल सकता है। इग्निस के यूरोपियन वर्जन में फ्रंट व्हील ड्राइव की सुविधा स्टैंडर्ड रहेगी, जबकि यूरोपीय मॉडल में सुज़ुकी का ऑलग्रिप ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा। भारत में ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प मिलने की संभावना कम ही है।
KUV100 में नहीं है ऑटोमैटिक की सुविधा
मिनी एसयूवी या क्रॉसओवर सेगमेंट में महिंद्रा KUV में ऑटोमैटिक सुविधा नहीं दी गई है। ऐसे में मारुति इग्निस का ऑटोमैटिक सुविधा के साथ उतरना महिंद्रा की KUV पर भारी पड़ सकती है।