Move to Jagran APP

Electric Scooter की बढ़ानी है रेंज, तो ध्यान रखें ये 5 जरूरी बातें; अगले ही दिन से दिखेगा असर

IC इंजन वाले पारंपरिक वाहनों की तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल भी अतिरिक्त वजन डालने पर कम एफिशियंट हो जाते हैं। अगर आप बैटरी हेल्थ को बेहतर नहीं रखेंगे तो सीधे तौर पर लंबी रेंज नहीं मिल सकती। ऐसे मार्गों की तलाश करें जहां कम से कम ट्रैफिक हो। आइए जानते हैं कि Electric Scooter की रेंज कैसे बढ़ाई जा सकती है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 29 Jun 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
Electric Scooter की रेंज बढ़ाने के लिए 5 जरूरी टिप्स आपके काम आएंगे।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहे हैं। लोग इन्हें डेली कम्यूटिंग के लिए किफायती विकल्प के रूप में पसंद करते हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चलाते समय राइडिंग रेंज अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। अगर आपके पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है या इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ टिप्स और ट्रिक्स रेंज बढ़ाने में मदद करेंगे।

स्कूटर को हल्का रखें

आईसी-इंजन वाले पारंपरिक वाहनों की तरह, इलेक्ट्रिक वाहन भी अतिरिक्त वजन डालने पर कम एफिशियंट हो जाते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर एक चार्ज के बाद कितनी दूरी तय कर सकता है यह स्कूटर और राइडर के संयुक्त वजन से निर्धारित होता है। ऐसे में वाहन पर ज्यादा लोड लेकर न चलें।

यह भी पढ़ें- Jahnvi Kapoor के गैरेज में शामिल हुई ये करोड़ों की SUV, बन चुकी है इन बड़ी हस्तियों की पसंद

टायर प्रेशर मेंटेन करें

इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने उसके टायर प्रेशर को मेंटन कर रखा है या नहीं। हवा कम होने पर टायर और जमीन के बीच न्यूनतम संपर्क होता है, जिसके परिणामस्वरूप रोलिंग प्रतिरोध कम हो जाता है। ऐसे में रेंज प्रभावित होगी।

रिजनरेटिव ब्रेकिंग का उपयोग करें

कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से लैस होते हैं, जिससे वे धीमी गति से चलने या रुकने पर बैटरी को फिर से चार्ज कर सकते हैं। यह सिस्टम उस गतिज ऊर्जा का उपयोग करता है, जो ब्रेक लगाने के दौरान बेकार चली जाती है।

बैटरी हेल्थ बेहतर रखें 

अगर आप बैटरी हेल्थ को बेहतर रखेंगे, तो सीधे तौर पर लंबी रेंज मिल सकेगी। सभी बैटरियां समय के साथ स्वाभाविक रूप से खराब हो जाती हैं, लेकिन इनका रख-रखाव करके लंबे समय तक चलाया जा सकता है।

सही रूट चुनें

ऐसे मार्गों की तलाश करें, जहां कम से कम ट्रैफिक हो। इससे आप जल्दी दूरी तय कर सकेंगे। एफिशिएंट और समय बचाने वाले रास्ते खोजने के लिए GPS सिस्टम का उपयोग करें।   

यह भी पढे़ें- Triumph Street Triple R और RS कीमतों में हुई 48 हजार रुपये तक की कटौती, जानिए अपडेटेड प्राइस