कंपनी के अधिकारिक लॉन्च से पहले ही लीक हुई मारुति की इस धांसू सीएनजी कार की इंफॉर्मेशन
Maruti Suzuki Brezza CNG भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में जल्द ही मारुति ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कंपनी के पोर्टफोलियो में 11वां सीएनजी मॉडल होगा।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 09:57 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Brezza CNG : भारत के सबसे प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ब्रेजा जल्दी अगले महीने सीएनजी वर्जन इस कार का लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कंपनी की आधिकारिक शुरुआत से पहले ही इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट का विवरण ऑनलाइन लीक हो चुका है।
Maruti Suzuki Brezza CNG ट्रिम में होगी पेश
जो दस्तावेज लीक हुए हैं उसके मुताबिक इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट को ब्रेज़ा के सभी ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi + के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा ये भारत की पहली मारुति कार होगी जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन सीएनजी में मिलेंगे। कंपनी ने अभी तक इसका कोई विवरण नहीं किया है।
Maruti Suzuki Brezza पेट्रोल वेरिएंट
इसका पेट्रोल वेरिएंट 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो XL6 और अर्टिगा में भी अपने कर्तव्य को निभाता है। इसका मोटर 101 बीएचपी और 136.8 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।Maruti Suzuki Brezza CNG फीचर्स
आपको बता दे ब्रेज़ा के केवल पेट्रोल वेरिएंट को 20.15 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने के लिए रेट किया गया है। इसमें फीचर्स के तौर पर 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग जैसी कई सुविधाएं मिल सकती है।
ये भी पढ़ें-