2023 में सीएनजी वाहनों की बिक्री में हुआ तगड़ा इजाफा, इतने लाख व्हीकल हुए देश में रजिस्टर
हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष 1.8 लाख सीएनजी वाहन देश में रजिस्टर किए गए हैं। पिछले कार्यकाल की तुलना में ऑटो सेक्टर में साल दर साल 53 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है। सीएनजी वाहन नियमित पेट्रोल या डीजल कारों की तुलना में किफायती होते हैं। ऐसे में ग्राहक इन्हें बेहतर विकल्प मान रहे हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ दुनियाभर में इलेक्ट्रिक सेगमेंट तेजी से विस्तार कर रहा है वहीं, दूसरी ओर देश में पिछले वर्ष सीएनजी कारों के प्रति भी ग्राहकों ने खूब रुझान दिखाया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट में दी गई है। आइए इस खबर के बारे में जान लेते हैं।
पिछले साल रजिस्टर हुए इतने लाख CNG वाहन
जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष 2023 में 1.8 लाख सीएनजी वाहन देश में रजिस्टर किए गए हैं। पिछले कार्यकाल की तुलना में ऑटो सेक्टर में साल-दर-साल 53 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है। सीएनजी वाहन नियमित पेट्रोल या डीजल कारों की तुलना में किफायती होते हैं। ऐसे में ग्राहक इन्हें बेहतर विकल्प मान रहे हैं। ब्रांड-फिटेड सीएनजी और रेट्रोफिटमेंट के बीच लागत का अंतर भी काफी कम हो गया है।
टियागो और टिगोर सीएनजी मॉडल हुए लॉन्च
मार्च 2022 में मारुति सुजुकी ने अपने सीएनजी लाइनअप के भीतर दस लाख की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया और तब से इसका पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में टियागो और टिगोर सीएनजी मॉडल के उद्योग-प्रथम एएमटी वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये भी पढ़ें- आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा! Delhi में 10 में से 8 लोग शराब पीकर करते हैं ड्राइव, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे