Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Car Tyre : इन टिप्स को अपनाकर बढ़ाएं कार के टायर की उम्र, पढ़ें डिटेल्स

Car Tyre टायर को समय -समय पर स्विच करते रहना चहिए। समय के साथ -साथ कार के टायर घिस जाते हैं जिसका साफ असर कार के कंडिशन और माइलेज पर पड़ता है।टायर के उम्र को बढ़ाने के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं।( जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 20 Jan 2023 03:07 PM (IST)
Hero Image
Increase the life of car tyre by adopting these tips, read details

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टायर कार में सबसे अहम भूमिका निभाता है। अगर आपके कार के टायर की कंडीशन अच्छी होती है तो परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों ही बेहतर रहती हैं। लेकिन समय के साथ -साथ कार के टायर घिस जाते हैं जिसका साफ असर कार के कंडिशन और माइलेज पर पड़ता है। इसके कारण लोगों को टायर्स बदलने की जरूरत पड़ती है। लेकिन आप टायर के उम्र को बढ़ाने के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं। जिसके कारण आपके कार के टायर्स की लाइफ बढ़ सकती है। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

टायर्स को आपस में बदलते रहें

टायर को समय -समय पर स्विच करते रहना चहिए। अगर आप चाहते हैं आपकी कार के टायर लंबे समय तक चले तब आपको इसे अपना लेना चहिए। आपको प्रत्येक 5000 किलोमीटर के बाद अपनी गाड़ी के टायर्स को आपस में बदल देना चाहिए। आप आगे के टायर्स को पीछे और पीछे के टायर्स को आगे फिट करवा लेना चहिए। ऐसा करने से आपके टायर्स लंबे समय तक चलेगें।

व्हील एलाइनमेंट

अगर आप अपनी कार के टायर्स के लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं तो व्हील बैलेंसिंग और अलाइनमेंट का खास ख्याल रखें। व्हील बैलेंसिंग और अलाइनमेंट के खराब होने से टायर समय से पहले ही घिसने लगता है। आपको बता दे जब आपकी कार 10,000 किलोमीटर तक चल जाती है तब आपका टायर का एलाइनमेंट करवा लेना चहिए। ऐसा करने से टायर की लाइफ बढ़ जाती है।

इन बातों का खास ख्याल

अगर आप एक कार के मालिक है तो आपको कई बातों का ख्याल रखना चहिए। कार को चलाने से पहले एक बार एयर प्रेशर की जांच जरूर कर लें। इसके साथ ही हर 15 दिन में टायर की परत और साइड वॉल की भी जांच करते रहें। अगर टायर में कोई दिक्कत आ रही है या वो कट गया है या फिर कोई दरार नजर आ रही है तो आपको टायर को तुरंत मैकेनिक से दिखा लेना चहिए। वरना आपको बीच रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

ये भी पढ़ें-

कैसे करें फ्यूल प्रेशर चेक, जानें ये आसान तरीका, नहीं होगी परेशानी

इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाते हैं तो समझे बैटरी खराब होने के ये संकेत