Maruti Grand Vitara की बढ़ती मांग, वेटिंग पीरियड पहुंचा 6 महीने के पार, कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू
Maruti Grand Vitara इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। जैसे -वायरलेस चार्जिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर मिलता है। इस कार में हाइब्रिड इंजन मिलता है। इसमें दो मोटर का इस्तेमाल किया गया है। मारुति ग्रैंड विटारा की हाई डिमांड के चलते इसके 25 हज़ार से अधिक के ऑर्डर पेंडिंग है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 19 Nov 2023 01:37 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। मारुति मार्केट में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति ग्रैंड विटारा की कंपनी हर महीने 10 हजार से अधिक यूनिट्स की सेल करती है। बढ़ती डिमांड के कारण अब तक मारुति ग्रैंड विटारा की हाई डिमांड के चलते इसके 25 हज़ार से अधिक के ऑर्डर पेंडिंग है। वहीं इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंच गया है।
कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू
इस कार की शुरूआती कीमत 10.70 लाख रुपये से लेकर 19.83 रुपये है। भारतीय बाजार में टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर हाई राइडर को इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।
Maruti Grand Vitara इंजन और माइलेज
ग्रैंड विटारा में माइल्ड -हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। इसमें 1462cc K15 इंजन है जो 6,000 RPM पर लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM पर 135 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है। इसे 5 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। ये अपने सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड e-CVT में ये 27.97kmpl का माइलेज देती है।हाइब्रिड इंजन मिलता है
इस कार में हाइब्रिड इंजन मिलता है। इसमें दो मोटर का इस्तेमाल किया गया है। पहले इसमें पेट्रोल इंजन होता है जो किसी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह होता है। दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर इंजन के साथ आता है, जो आपको ईवी में देखने को मिलेगा। जब कार फ्यूल इंजन से चलती है तो उसके बैटरी को भी पावर मिलती है।Maruti Grand Vitara फीचर्स
इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। जैसे -वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार,मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें-अगले साल नई SUV खरीदने का प्लान? जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये 3 लोकप्रिय कारेंLargest Boot Space Cars: अब सफर होगा आसान इन कारों में मिलता है सबसे ज्यादा बूट स्पेस, कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू