Nitin Gadkari ने दिया 5 सूत्रीय मंत्र, कमियों के चलते 2024 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी कटौती को बताया असंभव
गडकरी ने अपने भाषण में कहा कि अगर लोग लेन अनुशासन में देश की सड़कों पर चलने लगें तो ऐसे में रोड एक्सीडेंट को कम किया जा सकता है। उन्होने आगे कहा कि अच्छा रोड साइनेज भी दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने में मदद करता है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 07 Jun 2023 10:01 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सड़को पर हो रही दुर्घटनाओं को कं करने के लिए सरकार की ओर से नित नए प्रयास किए जाते हैं। इससे संबंधित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होने कहा कि सरकार और अन्य लोगों की ओर से सड़क सुरक्षा मानकों से समझौता करने वाली कई कमियों के कारण भारत 2024 से पहले सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा। आइए, उनके द्वारा दी गई पूरी जानकारी को आपको बताते हैं।
डीपीआर पर फिर उठाए सवाल
गडकरी ने कुछ समय पहले कहा था कि हम 2024 से पहले सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी करेंगे, लेकिन उन्हे ऐसा होते हुए नहीं दिख रहा है। गडकरी ने एक बार फिर से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा कि निर्माण की लागत को कम करने के लिए डीपीआर तैयार करते समय सड़क सुरक्षा मानकों से समझौता किया जाता है और सड़क परियोजना में आवश्यक पुलों के नीचे जानबूझकर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्रावधान नहीं करते हैं। इसके चलते दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।