सड़क पर कार और बस से सुरक्षित होंगे दो पहिया वाहन, देश में बनेगी डेडिकेटिड लेन, जानें पूरी डिटेल
भारत में हर साल लाखों की संख्या में सड़क हादसे होते हैं। जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है और कई लोग घायल हो जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में दो पहिया वाहनों के लिए सरकार जल्द ही डेडिकेटिड लेन (Two Wheeler Lane on Highway) बनाने की तैयारी कर रही है। इससे क्या फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर साल लाखों की संख्या में सड़क हादसे होते हैं। जिनमें सबसे ज्यादा संख्या दो पहिया वाहनों की होती है। ऐसे हादसों को कम करने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दो पहिया वाहनों के लिए सरकार डेडिकेटिड लेन (Two Wheeler Lane on Highway) को बनाने की तैयारी कर रही है।
बनेंगी डेडिकेटिड लेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय देशभर में दो पहिया वाहनों के लिए डेडिकेटिड लेन (Indian road safety) बनाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय की ओर से इसके लिए परामर्श पत्र को भी जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक शहर में सड़कों के साथ ही हाइवे पर भी दो पहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए अलग से लेन बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
दो पहिया के साथ सबसे ज्यादा हादसे
मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में होने वाले 44 फीसदी सड़क हादसों और इनसे होने वाली मौतों में 44 फीसदी दो पहिया वाहन शामिल होते हैं। इसके अलावा 17 फीसदी हादसों में सड़क पर पैदल चलने वाले लोग भी शामिल रहते हैं। वहीं 19 फीसदी मृतक पैदल चलने वाले होते हैं।यह भी पढ़ें- June 2024 में खरीदनी है Toyota की हाइब्रिड कार, जानें किस गाड़ी पर कितना करना होगा इंतजार