Top 10 Best Selling Car June 2023: इन कारों का जून में रहा जलवा बरकरार, टॉप 10 कारों की चेक करें पूरी लिस्ट
Top 10 Best Selling Car June 2023 एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो हुंडई क्रेटा की 14447 यूनिट्स की सेल हुई है जबकि जून 2022 में 13790 यूनिट्स की तुलना में 5 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टाटा नेक्सन और पंच 13827 यूनिट्स और 10990 यूनिट्स की सेल के साथ ब्रिकी के मामले में दूसरे और चौथे नंबर पर रही है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 05 Jul 2023 07:54 AM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हर साल एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। नए वाहनों के लॉन्च के बाद, सेमीकंडक्टर की कमी के कारण वेटिंग पीरियड भी अधिक हो रही है और ऑटोमोबाइल उद्योग में भी साल- दर-साल बढ़ोतरी हो रही है। पिछले महीने यात्री वाहनों की कुल 3.27 लाख यूनिट्स की सेल की है। जबकि पिछले साल इसी साल में 3.21 लाख यूनिट्स की सेल की है। जिसमें 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं मई 2023 में कुल 3.35 लाख यूनिट्स की सेल की गई है इसकी तुलना में कुल 2 प्रतिशत की गिरावट आई है।
एसयूवी के ब्रिकी में हुई बढ़ोतरी
बढ़ती मांग और नए मॉडलों के लॉन्च के कारण एसयूवी में बढ़ोतरी काफी तेजी से देखी जा रही है। आज हम आपके लिए जून 2023 में बिकने वाले टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें छह मॉडल एसयूवी और चार हैचबैक मॉडल शामिल है। मारुति वैगनआर ने 17,481 यूनिट्स की सेल की है जो सबसे अधिक हैचबैक के रूप में उभरी है। इसके बाद स्विफ्ट की 15,955 यूनिट्स की सेल हुई है, बलेनो की 14,077 यूनिट्स और ऑल्टो की 11,323 यूनिट्स की सेल हुई है।