भारत बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ईवी मैन्यूफैक्चरिंग हब, Mahindra के बाद Ola ने किया 7600 करोड़ का निवेश
worlds largest EV manufacturing hub ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी और धर्मपुरी जिलों में स्थित ये प्लांट जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी हब होगी। क्योंकि यह 2 हजार एकड़ तक फैला हुआ है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 19 Feb 2023 11:42 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2022 में ईवी इंडस्ट्री को इतना बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है कि ईवी मैन्यूफैक्चर इस ओर अच्छा खासा निवेश कर रहे हैं। इसी क्रम में अब ओला इलेक्ट्रिक भारत में दुनिया की सबसे बड़ी फैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए तैयार है। इसको लेकर ओला ने तमिलनाडू सरकार के साथ एक (MoU) पर साइन किया है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस इकोसिस्टम को तैयार करने के लिए 7600 करोड़ का किया निवेश करेंगे।
दुनिया की सबसे बड़ी ईवी हब
ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी और धर्मपुरी जिलों में स्थित ये प्लांट जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी हब होगी। क्योंकि, यह 2 हजार एकड़ तक फैला हुआ है। इन जगहों में एडवांस सेल, ईवी मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी, वेंडर्स एंड सप्लायर पार्क आदि जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी।ओला इलेक्ट्रिक तमिलनाडु में ईवी हब स्थापित करने के लिए लगभग 7,600 करोड़ रुपये (918 मिलियन डॉलर) का निवेश करेगी, जो ब्रांड को इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर 4व्हीलर और में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग कैपबिलिटीज, बैटरी सेल का विस्तार करने में मदद करेगा।
कंपनी का बयान
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल का कहना है कि हम ईवी के लिए एक वैश्विक केंद्र बनने के लिए सही रास्ते पर हैं। हमारा उद्देश्य ईवी वैल्यू चेन बनाने का है, ताकि सारे सामान लोकल मैन्यूफैक्चर हों। ओला का ईवी हब पूरे ईवी ईकोसिस्टम को इसके तहत लाएगा। एक छत हम 2व्हीलर, 4व्हीलर समेत सारे काम करेंगे।
इस समय ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में सबसे अधिक खरीदता जाता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का सक्सेज देख कंपनी अब फोर व्हीलर बनाने का प्लान कर रही है।(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें2023 Honda City पहले के मॉडल से कितनी होगी खास? इंजन से लेकर लुक तक क्या होंगे बदलाव
Tata Motors की ये तीन गाड़ियां जल्द ही रेड डॉर्क एडिशन में होंगी लॉन्च, टीजर जारी