Move to Jagran APP

Maruti की नई Wagon R क्यों बन गई है Swift के लिए खतरे की घंटी?

2019 Maruti Wagon R भारत में जब से लॉन्च हुई है तब से लगातार Swift की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 11 Apr 2019 08:40 AM (IST)
Maruti की नई Wagon R क्यों बन गई है Swift के लिए खतरे की घंटी?
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Maruti Suzuki Wagon R को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था। यह कार Heartect प्लेटफॉर्म पर आधारित है। लॉन्च के बाद से ही 2019 Wagon R को भारतीय बाजार में ग्राहकों का बेहतर साथ मिला है। हालांकि, नई Wagon R की कामयाबी Swift के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। दरअसल जब से 2019 Wagon R भारत में लॉन्च हुई है, तब से लगातार Maruti Swift की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या Maruti Swift की सेल्स में आई गिरावट का कारण नई Wagon R है?

2019 Wagon R में लगातार आई बढ़ोतरी

2019 Wagon R जनवरी महीने में लॉन्च हुई थी। जनवरी 2019 में नई Wagon R की 10,048 कारें बाजार में बिकीं। वहीं, फरवरी महीने में इस कार बिक्री में तेजी देखी गई, जहां नई Wagon R की 15,661 यूनिट्स फरवरी 2019 में बिकीं। मार्च 2019 में नई Wagon R की बिक्री में बढ़ोतरी जारी रही, जहां इसके 16,152 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके।

लगातार घटती गई Swift की बिक्री

जनवरी 2019 में Swift की 18,795 कारें बाजार में बिकीं। वहीं, फरवरी महीने में Swift की 18,224 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2019 में Swift की बिक्री घटकर 14,218 पर पहुंच गई।

2019 Maruti Suzuki Wagon R के स्पेसिफिकेशन्स

  • परफॉर्मेंस- 2019 Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन में उपलब्ध है। 1.0 लीटर का K-सीरीज इंजन है 67 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) का भी विकल्प ग्राहकों को मिलता है।
  • डायमेंशन- 2019 Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर है। वहीं, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है।
  • फीचर्स- 2019 Wagon R में नया डैशबोर्ड दिया गया है जो स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें नई LED टेललैंप्स और नया ORVMs के साथ नया फ्लोटिंग रूफ दिया गया है।
  • सेफ्टी- नई Wagon R के सभी वेरिएंट्स में EBD के साथ ABS, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर के साथ ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि यात्री की तरफ दिया गया एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम