Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iVoomi अपने सभी Electric Scooters पर दे रही 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, मॉडलों पर मिलेगी इतनी छूट

iVoomi ने अपनी पूरी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर 10 हजार रुपये तक के ऑफर और छूट की घोषणा की है। JeetX की कीमत में 10000 रुपये की भारी कटौती हुई है और अब इसकी कीमत 89999 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं iVoomi S1 और iVoomi S1 2.0 को कुल 5000 रुपये की छूट के साथ खरीद जा सकता है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 21 Feb 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
iVoomi अपने सभी Electric Scooters पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता, iVoomi ने अपनी पूरी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर 10 हजार रुपये तक के ऑफर और छूट की घोषणा की है। ये ऑफर iVoomi JeetX तक एक्सटेंडेड हैं, जिस पर अधिकतम 10,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।

वहीं, iVoom S1 और S1 2.0 पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि ये ऑफर केवल 31 मार्च 2024 तक उपलब्ध हैं। आइए, पूकी रेंज पर उपलब्ध डिस्काउंट के बारे में जान लेते हैं। 

iVoomi JeetX 

iVoomi JeetX की कीमत में 10,000 रुपये की भारी कटौती हुई है और अब इसकी कीमत 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हार्डवेयर के मामले में समान है और 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है। आप इसे 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढे़ं- Mahindra ने Scorpio X ट्रेडमार्क को कराया रजिस्टर, मार्केट में एंट्री मारेगा Scorpio N-based Pickup Truck

iVoomi S1

iVoomi S1 पर 5,000 रुपये की छूट मिलती है और अब ये 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। कंपनी का ये बजट-फ्रेंडली Electric Scooter 57 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 120 किमी की क्लेम्ड रेंज प्रदान करता है। मॉडल को दो घंटे में 0-50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

iVoomi S1 2.0

iVoomi S1 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है और अब इसकी कीमत 82,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। मॉडल एक बार चार्ज करने पर 110 किमी क्लेम्ड राइडिंग रेंज का वादा करता है और छह रंगों में उपलब्ध है। अभी हाल ही में iVoomi ने मौजूदा ग्राहकों के लिए अपने ई-स्कूटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सहित क्लाउड-कनेक्टेड सर्विस के साथ 2,999 रुपये के प्रीमियम पर अपग्रेड करने के विकल्प की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया Aprilia RS 457 यूके में लॉन्च, भारत के मुकाबले इतनी बढ़ गई कीमत