Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: ईवी टू व्हीलर ऑफ द ईयर कैटगरी में Hero Electric Optima HX ने जीता अवॉर्ड

इस समारोह में मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिये गये। इस समारोह के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon थे। Hero Electric ब्रांड के Hero Electric Optima HX को ईवी टू व्हीलर ऑफ द ईयर कैटेगरी में पुरस्कार मिला है।

By BhavanaEdited By: Updated: Thu, 03 Dec 2020 11:20 AM (IST)
Hero Image
ईवी टू व्हीलर ऑफ द ईयर कैटगरी में Hero Electric Optima HX ने जीता अवॉर्ड
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com ने 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन किया। इस समारोह में मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिये गये। इस समारोह के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon थे।

Hero Electric ब्रांड के Hero Electric Optima HX को ईवी टू व्हीलर ऑफ द ईयर कैटेगरी में पुरस्कार मिला है। इस पुरस्कार के मिलने पर हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजाल ने कहा, "इस पुरस्कार के लिए जागरण हाईटेक अवॉर्ड को शुक्रिया। यह हमारे लिए काफी सम्मान की बात है, इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए हम काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम बीते 13 साल से काफी मेहनत कर रहे हैं और इस तरह के वाहन बना रहे हैं, जो भारतीय ग्राहकों के लिए बड़े बाजार में भारतीय स्थिति के अनुसार उपयुक्त हो। हम इससे काफी खुश हैं कि हमने इस वाहन Optima HX के लिए काफी मेहनत की है। "

यह इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल में भारत में सबसे अच्छा सेलिंग प्लेटफॉर्म है। यह एक ज्यादा फीचर वाला मॉडल है, इसकी कीमत की बात करें तो यह खरीदने के लिहाज से काफी सस्ता है। एक बार फिर से धन्यवाद है। यह ऐसा कठिन काम है, जिसे करके हमें आनंद मिलता है। इसके लिए हम पिछले कई सालों से मेहनत कर रहे हैं। यहां तक आना काफी खुशी की बात है।

Hero Electric Optima HX की खासियतें- हीरो कंपनी का Hero Electric Optima HX एक सिटी स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी कीमत 71,950 रुपये रखी गई है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 82 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी गति 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें पावर के लिए 550W का मोटर है। जिसके साथ 30Ah की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज करने में करीब चार से पांच घंटे का वक्त लगता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ रिमोट लॉक, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं। स्कूटर को आसानी से कम कीमत पर भी बुक कराया जा सकता है। इसके सब्सक्रिप्शन के तहत व्यापक बीमा, सर्विस और रखरखाव से लेकर अपग्रेड ऑप्शन तक मिलता है।

इस स्कूटर की मांग लॉन्च किए जाने के बाद से ही काफी ज्यादा बढ़ी है। इसे पसंद करने के पीछे की एक वजह इसकी कंफर्टेबल सीट के साथ-साथ खास पहिये भी हैं, जो इसे भारत की सड़कों पर आराम से चलने में सक्षम बनाते हैं। 

पूरा इवेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें