Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jagran Hitech EV Conclave & Awards 2023- फेमस स्पीकर्स के साथ नॉलेज सेशन, अवार्ड और बहुत कुछ आज शाम 3 बजे से

यह समारोह दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया जाएगा जहां EV और ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कई शख्सियतें उपस्थित रहेंगी। समारोह में 8 से ज्यादा नॉलेज शेयरिंग सेशन 50 से ज्यादा पॉप्यूलर स्पीकर्स और इंडस्ट्री से 200 से ज्यादा सीनियर एग्जीक्यूटिव मौजूद रहेंगे।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 31 May 2023 03:21 PM (IST)
Hero Image
Jagran Hitech EV Conclave & Awards 2023 LIVE

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक व्हीकल भविष्य है, इसलिए इससे जुड़ी भारत की कई कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और ऑटोमोटिव सेक्टर को नया आकार दे रही हैं। Jagran New Media ऐसी कंपनियों को प्रोत्साहित करता है और उन्हें Jagran Hitech EV Conclave & Awards 2023 के माध्यम से आज 3 बजे से सम्मानित करने जा रहा है। यह समारोह दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया जाएगा, जहां EV और ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कई शख्सियतें उपस्थित रहेंगी। समारोह में 8 से ज्यादा नॉलेज शेयरिंग सेशन, 50 से ज्यादा पॉप्यूलर स्पीकर्स और इंडस्ट्री से 200 से ज्यादा सीनियर एग्जीक्यूटिव मौजूद रहेंगे। इसके अलावा समारोह में कई अवार्ड्स वितरित किए जाएंगे।

Jagran Hitech EV Conclave & Awards 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आमंत्रित किया गया है। परिवहन मंत्रालय के अलावा कैलाश गहलोत के पास प्रशासनिक सुधार, राजस्व, कानून, न्याय और विधायी मामले, महिला एवं बाल विकास और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग भी है। इसके अलावा इस समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह, कई स्पीकर्स और सम्मानीय व्यक्ति मौजूद रहेंगे। इस समारोह में एसोसिएट स्पॉन्सर MG Comet EV है।

यह कॉन्क्लेव और अवार्ड समारोह इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े लोगों को ऐसा शानदार मौका देता है, जहां वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर EV के बारे में जान पाएंगे और अपने बिजनेस अवसर को एक्सप्लोर कर पाएंगे। समारोह का उद्देश्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मोबिलिटी से जुड़े सहभागियों को एक ही छत के नीचे लाना है, ताकि EV से संबंधित ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा सके। साथ ही, कैसे EV के माध्यम से भारत के ऑटोमेटिव सेक्टर को नया आकार दिया जाए और जीरो एमिशन को सच किया जाए इस पर चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा Jagran Hitech EV Conclave & Awards 2023 में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट और क्लीन एनर्जी सोर्स के विकास में योगदान देने वालों और नवीन व प्रभावी समाधान पेश करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। अवार्ड का मूल्यांकन विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा जो एनवायरमेंटल इंपैक्ट, टेक्निकल इनोवेशन, परफॉर्मेंस और सामर्थ्य सहित विभिन्न मानदंडों के आधार पर प्रोडक्ट का मूल्यांकन करेंगे।

ज्यादा जानकारी और समारोह से जुड़ने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें - https://bit.ly/421KTJS