Move to Jagran APP

Jawa 32 नए शहरों में लगाएगी Service Camp, एक्सटेंडेड वारंटी मिलने के साथ होगा फ्री चेक-अप और पार्ट रिप्लेसमेंट

Jawa Yezdi Motorcycles ने अपने मेगा सर्विस कैंप के सेकेंड फेज की घोषणा की है। कंपनी की ओर से जून के अंत तक देश भर के 32 शहरों में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। शुरुआती ग्राहक जिन्होंने सर्विस शेड्यूल फॉलो किया है उन्हें 6 महीने से लेकर 1 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी बी ऑफर की जाएगी। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 20 Apr 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
Jawa 32 नए शहरों में Service Camp लगाने जा रहा है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Jawa Yezdi Motorcycles ने अपने मेगा सर्विस कैंप के सेकेंड फेज की घोषणा की है। बाइक निर्माता इस साल 19 अप्रैल से जून के अंत तक देश भर के 32 शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा। मेगा सर्विस कैंप के दूसरे चरण में कंपनी टियर II और टियर III बाजारों में ग्राहकों तक पहुंचेगी। इसमें मुफ्त हेल्थ चेक-अप और पार्ट्स रिप्लेसमेंट की भी पेशकश की जाएगी। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं। 

Jawa के सर्विस कैंप में क्या खास? 

इस महीने की शुरुआत में आयोजित जावा सर्विस कैंप का पहला चरण सफल रहा, जिसमें निर्माता ने भारत में 36 डीलरशिप में 6,250 से अधिक जावा मोटरसाइकिलों को सर्विस दी। दूसरा चरण 2019 और 2020 से जावा मोटरसाइकिलों को अपनाने वालों को कॉम्प्रिहेंसिव व्हीकल हेल्थ चेक-अप प्राप्त करने की अनुमति देगी। इस कैंप में विशेष रूप से उन कंपोनेंट्स को फ्री में बदला जाएगा, जिन्हें जंग लग गई है।

यह भी पढ़ें- Bajaj Chetak का किफायती वेरिएंट अगले महीने हो सकता है लॉन्च, केवल 1 लाख रुपये के करीब होगी कीमत

एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर कर रही कंपनी 

शुरुआती ग्राहक जिन्होंने सर्विस शेड्यूल फॉलो किया है, उन्हें 6 महीने से लेकर 1 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी बी ऑफर की जाएगी। मोटरसाइकिल की वारंटी स्थिति चाहे जो भी हो, कंपनी एक विस्तारित वारंटी निःशुल्क प्रदान करेगी। जैसा कि कहा गया है, एक्सटेंडेड वारंटी कैंप में किए जाने वाले प्रत्येक मोटरसाइकिल के व्यक्तिगत स्वास्थ्य मूल्यांकन पर आधारित होगी।

एक्सचेंज की भी सुविधा 

जावा मेगा सर्विस कैंप के हिस्से के रूप में मोतुल, अमारोन और सिएट टायर्स सहित कई ओईएम के साथ सहयोग कर रहा है। कंपनी के पास अपनी मोटरसाइकिलों को अपग्रेड करने के इच्छुक मालिकों के लिए एक डेडिकेटेड स्पेस होगा, जहां वे एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। 

यह भी पढ़ें- Tesla Cybertruck में आई ये बड़ी दिक्कत, कंपनी ने वापस बुलाए सभी मॉडल; अब फ्री में बनाकर देना होगा