Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jawa 42, Yezdi Roadster को मिला नया कलर अपडेट, जानें पहले से कितना एडवांस हुई ये बाइक?

नई जावा 42 डुअल टोन की कीमत रुपये से शुरू होती है 198142 रुपये से जबकि नई Yezdi Roadster रुपये से शुरू होती है 208829 एक्स-शोरूम से। मौजूदा जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर मॉडल के साथ डीलरशिप पर उपलब्ध है। जावा 42 रेंज अब रुपये से शुरू होती है 189142 रुपये से और Yezdi रोडस्टर रेंज 206142 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) तकल जाती है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 29 Sep 2023 12:25 PM (IST)
Hero Image
जावा की ये दो बाइक पहले से हुई ज्यादा प्रीमियम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jawa Yezdi Motorcycles ने अपने दो पॉपुलर बाइक को नया अपडेट दिया है, जिसमें Jawa 42, Yezdi Roadster बाइक शामिल हैं। आइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स में कंपनी की ओर से क्या-क्या बदलाव देखने को मिलते हैं।

मिला नया कलर ऑप्शन

दोनों प्रीमियम वेरिएंट को कुल 4 नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

कितनी है कीमत?

नई जावा 42 डुअल टोन की कीमत रुपये से शुरू होती है 1,98,142 रुपये से, जबकि नई Yezdi Roadster रुपये से शुरू होती है 2,08,829 एक्स-शोरूम से , मौजूदा जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर मॉडल के साथ डीलरशिप पर उपलब्ध है। जावा 42 रेंज अब रुपये से शुरू होती है 1,89,142 रुपये से और Yezdi रोडस्टर रेंज 2,06,142 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) तकल जाती है।

मिलेगा ये नया फीचर्स

नए वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें रिडिजाइंड बॉश प्लेट, न्यू हैंडलबार और माउंटेन मिरर और नई हैडलबार ग्रिप मिलती है।

कितना दमदार है इसका इंजन

इंजन की बात करें तो Jawa 42 में 294.7cc liquid-cooled single-cylinder engine दिया गया है, जो 27.3PS की पावर और 26.8Nm

की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जावा 42 बाइक सीटी राइड के लिए बेहतरीन मानी जाती है। वहीं हाइवे पर भी ये बाइक बेहतरीन प्रदर्शन करती है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं, जो हाइवे राइडिंग के दौरान आपके काम आएगी। वहीं इसमें सेफ्टी के मामले में ड्यूल चैनल डिस्क ब्रेक मिलता है।