लीक हुए Jeep Avenger Petrol वेरिएंट के फीचर्स,जानें क्या है इस गाड़ी में खास
भारतीय बाजार में इस महीने के शुरुआत में जीप ने एवेंजर एसयूवी की तकनीकी विशिष्टताओं का खुलासा किया है।अगले साल की शुरुआत में ये कार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए जाने लगेगी। वहीं एवेंजर ईवी वाहन निर्माता कंपनी के लिए पहला इलेक्ट्रिक वाहन है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 04:54 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में अगले महीने आने वाली जीप एवेंजर एसयूवी की खास बातों को लेकर आए है। जो लॉन्च से पहले ही लीक हो चूकी है। अगले साल की शुरुआत में ये कार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए आएगी।
इंजन
जाप एवेंजर का आईसीई वेरिएंट 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो 100 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी। इसके मोटर को एक मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इसमें एवेंजर के ब्रांड को छह ऑफ-रोड मोड जैसे इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्नो, सैंड और मड मिलते है।
बैटरी
कंपनी ने इस कार में 54kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो इलेक्ट्रिक मोटर्स को 154bhp और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कई ड्राइविंग स्थितियों के बेस्ड पर इसे एक बार चार्ज करने पर ये 400 से 550 किमी की इलेक्ट्रिक ड्राइविंग रेंज देने का दावा करता है।डिजाइन
पेट्रोल से चलने वाली जीप एवेंजर , एवेंजर ईवी के समान होगी। ये सात-बॉक्स फ्रंट ग्रिल के साथ दोनों तरफ चौकोर एलईडी हेडलैम्प्स को भी सपोर्ट करेगा। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन पेंट स्कीम और स्मोक्ड टेल लैंप्स पर 'X' पैटर्न जैसी चीझो को कंपनी ने बरकरार रखा है।
फीचर लिस्ट
इसके केबिन के अंदर एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट होगाजीप इंडिया 11 नवंबर को स्थानीय रूप से असेंबल की गई ग्रैंड चेरोकी को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है।ये भी पढ़ें - Upcoming CNG Car: पेट्रोल की चिंता खत्म! मारुति और टोयोटा लेकर आने वाली हैं अपनी ये सीएनजी गाड़ियां
ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं बाइक की सेहत, खराब हुआ ये पार्ट तो क्या करेंगे आपमारुति ने इन 3 मॉडल्स की 9,925 गाड़ियों को वापस मंगाया, ब्रेक में मिली खामी
बैटरी स्वैपिंग मशीन कैसे करती है काम, EV ग्राहकों के लिए आसान हुआ सफर