Jeep Avenger SUV Euro NCAP क्रैश टेस्ट; कितनी मिली रेटिंग, क्या सेफ है ये एसयूवी
Jeep Avenger का Euro NCAP क्रैश टेस्ट का रिजल्ट आ गया है। इस टेस्ट में जीप एवेंजर को 3 स्टार मिला है। यह एसयूवी फ्रंट और साइड एयरबैग बेल्ट प्रिटेंशनर बेल्ट लोड लिमिटर सीट बेल्ट रिमाइंडर एईबी असुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता एईबी मोटरसाइकलिस्ट एईबी कार टू कार जैसे फीचर्स के साथ आती है। आइए जानते हैं कि यह कितनी सुरक्षित कार है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Jeep की सबसे छोटी SUV Avenger को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। इसे यूरोपीय बाजारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है और यह माइल्ड हाइब्रिड और ईवी फॉर्मेट आती है। इसका हाल ही में Euro NCAP क्रैश टेस्ट किया गया है। जिसमें इसकी रेटिंग सामने आई है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि यह SUV किन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है और यह आपके लिए कितनी सुरक्षित रहने वाली है।
Jeep Avenger Euro NCAP: सेफ्टी फीचर्स
जीप एवेंजर में फ्रंट और साइड एयरबैग, बेल्ट प्रिटेंशनर, बेल्ट लोड लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एईबी असुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता, एईबी मोटरसाइकलिस्ट, एईबी कार टू कार, स्पीड असिस्टेंस, लेन असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें घुटने के एयरबैग और सेंटर एयरबैग का फीचर नहीं दिया गया है। इसमें एकीकृत चाइल्ड सीट और चाइल्ड प्रेजेंस डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Maruti Swift CNG हुई लॉन्च, मिलेगी 32 से ज्यादा माइलेज, कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू