जीप कंपास के एंट्री-लेवल स्पोर्ट एटी पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपये की छूट दे रही है। जिसके बाद जीप कंपास स्पोर्ट पेट्रोल एटी संस्करण की कीमत अब 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं 2.35 लाख की छूट मेरिडियन बेस वेरिएंट पर मिल रही है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 10 Apr 2023 03:01 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप जीप की नई एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खास खबर है। Jeep Compass, Meridian के बेस वेरिएंट की खरीद पर 2.35 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है। वहीं अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
जीप कंपास
जीप कंपास के एंट्री-लेवल स्पोर्ट एटी पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपये की छूट दे रही है। जिसके बाद जीप कंपास स्पोर्ट पेट्रोल एटी संस्करण की कीमत अब 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। जीप कम्पास स्पोर्ट एटी डीजल वेरिएंट की कीमत में 35,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद अब इसकी कीमत 21.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई। जीप कंपास के सभी डीजल वेरिएंट्स की कीमतों में 35,000 रुपये की एक समान बढ़ोतरी हुई है। मूल्य संशोधन के बाद जीप कंपास डीजल वेरिएंट की कीमत 21.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 31.64 लाख रुपये तक जाती है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)।
जीप मेरिडियन
जीप मेरिडियन के बेस वेरिएंट पर कंपनी तगड़ी छूट दे रही है। 2.35 लाख रुपये की कीमत में कटौती के बाद जीप मेरिडियन की कीमत अब लिमिटेड एमटी बेस वेरिएंट के लिए 27.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हालांकि, जीप मेरिडियन के अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में 35,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जीप मेरिडियन की कीमत अब भारतीय बाजार में 27.75 लाख रुपये से 37.50 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।
जीप कंपास इंजन
क्लब वेरिएंट उसी 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा जो इसके अन्य वेरिएंट को पावर देता है। इंजन सात -स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है।यह 161 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। दूसरी ओर, मेरिडियन क्लब वेरिएंट 2.0-लीटर डीजल यूनिट से लैस है जो छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।