Jeep Compass Price Hike: कंपास के ग्राहकों के मिला तगड़ा झटका, एक बार फिर बढ़ी 90,000 रुपये तक कीमत
Jeep Compass की कीमतों को 90000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद से कंपास की शुरुआती कीमत 19.29 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि जीप कंपास को भारत में 2017 में लाया गया था जिसके बाद 2021 में इसे फेसलिफ्ट अपडेट मिला।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 04:44 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jeep Compass Price Hike: जीप कंपास को खरीदने वालों के लिए एक बुरी खबर आ गई है। जीप इंडिया ने अपनी लोकप्रित SUV की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपास के सभी वेरिएंट्स के लिए अब आपको 90,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। गौरतलब है कि पांच महीने में यह कंपास की तीसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले अप्रैल में कंपास को 25,000 रुपये से बढ़ाया गया था। इसके बाद दूसरी बढ़ोतरी जुलाई में हुई थी, जिसमें कंपास को 35,000 रुपये से महंगा कर दिया गया था।
क्या होगी Jeep Compass की नई कीमत?
कीमत पर नजर डालें तो जीप कंपास के स्पोर्ट 4X2 पेट्रोल MT बेस मॉडल की कीमत 18.39 लाख रुपये से बढ़कर 19.29 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके डीजल का 4X2 MT वेरिएंट अब 19.99 लाख रुपये से बढ़कर 20.89 लाख रुपये हो गया है। कंपास के टॉप मॉडल की बात करें तो थ्रिलहॉक 4X4 डीजल AT मॉडल के लिए अब आपको 32.22 लाख रुपये देने होंगे। इसकी पुरानी कीमत 31.32 लाख रुपये थी।
Jeep Compass का पावरट्रेन
जीप कंपास के पावरट्रेन पर नजर डालें तो इसमें 1.4 लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 163hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें अपको 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी देखने को मिलता है। यह इंजन 172hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए कार के 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DTC और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।