Jeep Grand Cherokee जल्द होगी आपकी, कंपनी ने शुरू की प्री-बुकिंग, ये फीचर्स बनाते हैं इसे खास
2022 Jeep Grand Cherokee इसी महीने दस्तक दे सकती है। यह एक जबरदस्त इंजन पावर वाली एसयूवी होगी जिसमें 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला BMW X5 Volvo XC90 और मर्सिडीज-बेंज GLE से होगा।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 05:50 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jeep Grand Cherokee: ऑफ रोड एसयूवी के लिए फेमस जीप अपनी नई ग्रैंड चिरोकी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और इसके लिए ग्राहकों को 50,000 रुपये की टोकन मनी देनी होगी।चेरोकी की प्री-बुकिंग चुनिंदा जीप डीलरशिप और ऑनलाइन पोर्टल पर की जा रही है।
कंपनी ने इसकी लोकल असेंबली भी शुरू कर दी गई है। इसे महाराष्ट्र स्थित जीप के रंजनगांव फैसिलिटी प्लांट में बनाया जा रहा है और इसे 11 नवंबर को लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है।
जबरदस्त पावरट्रेन के साथ आ सकती है चेरोकी
जानकारी के मुताबिक, जीप में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। विदेशों में मिलने वाले इसके मॉडल के आधार पर उम्मीद है कि इसमें 3.6-लीटर पेंटास्टार V6 पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 290hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए एसयूवी में आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़े जा सकता है।
कई शानदार फीचर्स से हो सकती है लैस
जीप ग्रैंड चेरोकी के फीचर्स की बात करें तो करें तो इसमें स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स और 7-स्लैट ग्रिल को शामिल किया जा सकता है। वहीं, इसके केबिन में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा चेरोकी में हवादार और पावर्ड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड और इलेक्ट्रिक टेलगेट को भी रखा जा सकता है।