सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुई Jeep Grand Cherokee SUV, सेफ्टी टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग
Jeep Grand Cherokee SUV 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली एक जबरदस्त एसयूवी है। इसे भारत में नवंबर महीने में लॉन्च किया गया है और इसमें 110 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स होने का दावा किया गया है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 22 Dec 2022 08:22 PM (IST)
नई दिल्ली, आटो डेस्क। Jeep की नई Grand Cherokee SUV दमदार परफॉर्मेंस के साथ जबरदस्त सुरक्षा भी देती है। हाल ही में इसे यूरोपीय परीक्षण संस्थान, यूरो एनसीएपी (Euro NCAP) ने कार क्रैश टेस्ट में शामिल किया, जिसमें इस फीचर्स लोडेड एसयूवी को सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई।
बता दें कि जीप ग्रैंड चेरोकी को इसी साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया है और इसमें 110 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को रखा गया है।
Jeep Grand Cherokee की रेटिंग
विभिन्न सेगमेंट में ग्रैंड चेरोकी को मिली रेटिंग की बात करें तो एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार ने 84 प्रतिशत के अंक हासिल किए हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के मामले में इस कार को 89 प्रतिशत की रेटिंग मिली है।खास बात है कि इसे 6 से 10 साल के बच्चों की सुरक्षा के मामले में अधिकतम 24 अंक दिए गए हैं। वहीं, CSR चेक में भी पूरे 12 अंक दिए गए हैं। कमजोर सड़क उपयोगकर्ता के मामले में भी इस एसयूवी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 81 प्रतिशत अंक हासिल किया है और सेफ्टी एसिस्टेंस में भी इसे समान रेटिंग दी गई है।
Jeep Grand Cherokee का इंजन
जीप ग्रैंड चेरोकी के इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 272hp की पॉवर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए एसयूवी में आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह एक फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है और इसमें ऑटो, स्पोर्ट, मड/सैंड और स्नो जैसे मोड्स दिए गए हैं।