Citroen के प्लेटफॉर्म पर Jeep कर रही नई SUV लाने की तैयारी, जानें कब तक होगी लॉन्च
अमेरिकी वाहन निर्माता Jeep भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लाने के साथ अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई एसयूवी के लिए Citroen की एक एसयूवी के प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकती है। जीप की ओर से किस एसयूवी के प्लेटफॉर्म पर नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में ग्राहक सबसे ज्यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को पसंद करते हैं। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए सभी कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में लगातार एसयूवी की संख्या को बढ़ा रही हैं। अमेरिकी कंपनी Jeep की ओर से भी भारत में नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई एसयूवी को Citroen की एक एसयूवी के प्लेटफॉर्म पर बनाएगी। इस एसयूवी को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Jeep लाएगी नई SUV
रिपोर्ट्स के मुताबिक जीप की ओर से भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेगमेंट में नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। यह एसयूवी कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर लॉन्च की जाएगी। खास बात यह है कि नई एसयूवी को जीप अपनी ही किसी एसयूवी के प्लेटफॉर्म पर बनाने की जगह Citroen की एक एसयूवी के प्लेटफॉर्म पर बना सकती है।यह भी पढ़ें- AC Helmet के बाद अब हरियाणा में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिली AC Jacket, मिलेगी गर्मी से राहत
किस एसयूवी के प्लेटफॉर्म का होगा उपयोग
जीप की ओर से आने वाली नई एसयूवी में कंपनी सिट्रॉएन की C3 Aircross के प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी। ऐसा करना इसलिए आसान हो जाएगा क्योंकि दोनों कंपनियां स्टेलेंटिस ग्रुप का हिस्सा हैं। सिट्रॉएन की ओर से भारत में सी3 एयरक्रॉस को आईसीई इंजन के साथ लाया जाता है। इस एसयूवी के प्लेटफार्म को अपने लचीलेपन के लिए भी जाना जाता है।