Jeep Wrangler facelift इंडियन मार्केट में 22 अप्रैल को मारेगी एंट्री, पहले से इतनी बदल जाएगी ये ऑफरोडर एसयूवी
Jeep India की ओर से 22 अप्रैल 2024 को Updated Wrangler off-roader को घरेलू बाजार में पेश किया जाएगा। Jeep Wrangler Facelift को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा और ट्रेडमार्क 7-स्लैट डिजाइन पहले की तुलना में पतला होगा। रैंगलर फेसलिफ्ट में जीप का नवीनतम यूकनेक्ट 5 यूजर इंटरफेस भी मिलेगा जो ऑफ-रोडर के लिए अधिक कनेक्टेड तकनीक लाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Jeep India की ओर से 22 अप्रैल, 2024 को Updated Wrangler off-roader को घरेलू बाजार में पेश किया जाएगा। जीप रैंगलर फेसलिफ्ट ने लगभग एक साल पहले अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और ये एसयूवी भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी डिजाइन और फीचर लिस्ट में बड़े अपडेट हुए हैं। आइए, अपकमिंग ऑफरोडर के बारे में जान लेते हैं।
Jeep Wrangler Facelift में क्या खास?
Jeep Wrangler Facelift को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा और ट्रेडमार्क 7-स्लैट डिजाइन पहले की तुलना में पतला होगा। साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील, कई व्हील शेप और रूफ ऑप्शन मिलते हैं। जीप इंडिया संभवतः भारतीय बाजार में सॉफ्ट टॉप और हार्ड टॉप विकल्प लाएगी।
इंटीरियर अपडेट
इसके केबिन में भी सूक्ष्म बदलाव होंगे। इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट में 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिपोजिशन किए गए एसी वेंट शामिल हैं, जो सभी ट्रिम्स पर स्टैंडर्ड होने वाले हैं।यह भी पढ़ें- Volkswagen Taigun पर मिल रहा 1 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट, बेहद सस्ती हो गई देश की सबसे सेफ एसयूवी
रैंगलर फेसलिफ्ट में जीप का नवीनतम यूकनेक्ट 5 यूजर इंटरफेस भी मिलेगा, जो ऑफ-रोडर के लिए अधिक कनेक्टेड तकनीक लाएगा। इसके अलावा, सिस्टम में शामिल 62 ऑफ-रोड ट्रेल्स के साथ नई ट्रेल्स ऑफरोड गाइड भी होगी। अन्य अपग्रेड में 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
इंजन और परफॉरमेंस
जीप रैंगलर फेसलिफ्ट को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन यूज किया जाएगा, जो 266 बीएचपी और 400 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। इस पावरट्रेन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। एसयूवी में जीप सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम भी मिलेगा। आपको बता दें कि भारतीय बाजार के लिए कोई डीजल इंजन नहीं होगा।