Move to Jagran APP

भारत में जल्द लॉन्च होगी जगुआर लैंड रोवर की ये दमदार 7 सीटर SUV, बुकिंग शुरू; जानें कीमत और खासियत

भारतीय बाजार में बहुत जल्द जगुआर लैंड रोवर की 7 सीटर एसयूवी Discovery Metropolitan रफ्तार भरती नजर आएगी। जगुआर लैंड रोवर ने अपनी इस दमदार 7 सीटर SUV की बुकिंग शुरू कर दी है। आइए जानते हैं इस एसयूवी की कीमत और खासियत।

By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2022 06:31 AM (IST)
Hero Image
भारत में शुरू हुई जगुआर लैंड रोवर के इस दमदार 7 सीटर SUV की बुकिंग
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने अपनी दमदार 7 सीटर एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने भारत में डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन वैरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।

इस एसयूवी में क्या होगा खास?

जेएलआर ने एक बयान में कहा कि नई सात-सीटर एसयूवी कई एडवांस और नए फीचर्स के साथ आती है। इसमें आपको P360 इंजेनियम पेट्रोल इंजन और D300 इंजेनियम डीजल इंजन देखने को मिलता है। इसके साथ न्यू टॉप-ऑफ-द-रेंज मेट्रोपॉलिटन वैरिएंट मानक स्पेसिफिकेशन से लैस है। आपको इसमें 31.24 सेमी का इंटरैक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले, फोन सिग्नल बूस्टर देखने को मिलता है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हीटेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

बेहतरीन 7 सीटर एसयूवी

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि मेट्रोपॉलिटन वैरिएंट हमारे ग्राहकों के लिए कई नए और एडवांस फीचर्स और विकल्पों के साथ मानक समावेशन के साथ मूल्य प्रस्ताव को बढ़ाता है।लैंड रोवर डिस्कवरी भारतीय बाजार में सबसे बेहतरीन 7 सीटर एसयूवी में एक है।

कंपनी की रिटेल बिक्री घटी

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की खुदरा बिक्री 2021-22 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत घटकर 79,008 यूनिट हो गई। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान खुदरा बिक्री वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के कारण बाधित हुई है।

गैस उत्सर्जन को कम करने पर काम कर रही कंपनी 

वाहन विनिर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अपने परिचालनों के दौरान होने वाले ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में वह 2030 तक 46 फीसदी की कमी लाएगी। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली वाहन विनिर्माता कंपनी इसके अलावा अपनी कारोबारी गतिविधियों की पूरी श्रृंखलाओं में औसत वाहन उत्सर्जन में 54 प्रतिशत की कमी लाएगी, जिसमें उसके वाहनों के उपयोग के चरण में 60 प्रतिशत की कमी लाना शामिल है। इस तरह जेएलआर इस दशक के अंत तक वाहन विनिर्माण और परिचालनों में ग्रीन हाउस गैसों के सीधे उत्सर्जन में 46 फीसदी तक की कमी लाएगी।