Move to Jagran APP

Maruti Kia Hyundai की गाड़ियां बनीं ग्राहकों की पसंद, July 2024 में सब कॉम्‍पैक्‍ट SUVs की रही डिमांड

देश में हर महीने सबसे ज्‍यादा मांग सब कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट की होती है। Maruti Kia Hyundai से लेकर टाटा महिंद्रा तक इस सेगमेंट में अपनी बेहतरीन एसयूवी ऑफर करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक July 2024 के दौरान किस कंपनी की किस Sub Compact SUV को ग्राहकों ने सबसे ज्‍यादा पसंद किया। कौन सी सब कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी Top-10 लिस्‍ट में शामिल हुईं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 12 Aug 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
July 2024 के दौरान किस सब कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में हर महीने हजारों की संख्‍या में Sub Compact SUV सेगमेंट के वाहनों की बिक्री होती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से July 2024 के दौरान कितनी सब कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की बिक्री की गई है। साथ ही कौन सी एसयूवी टॉप-5 लिस्‍ट में शामिल हुई हैं।

Maruti Breeza

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से ब्रेजा को इस सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। टॉप-5 लिस्‍ट में इस एसयूवी को पहला नंबर मिला। July 2024 में इस कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की कुल 14676 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बाजार में इसकी कीमत की शुरूआत 8.34 लाख रुपये से हो जाती है।

Tata Nexon

टाटा की ओर से नेक्‍सन एसयूवी बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही। July 2024 में इस कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की कुल 13902 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि June 2024 में इसकी कुल 12066 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। देश में इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत आठ लाख रुपये से हो जाती है।

यह भी पढ़ें- August 2024 में MG Motors की कार और एसयूवी खरीदने का बेहतरीन मौका, मिल रहा लाखों रुपये का Discount

Mahindra XUV 3XO

Mahindra की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी XUV 3XO को पिछले काफी पसंद किया गया। July 2024 में इस कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की कुल 10000 यूनिट्स की देशभर में बिक्री हुई है। जबकि पिछले महीने इसी अवधि में इस एसयूवी की कुल 8500 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बाजार में इसकी कीमत की शुरूआत 7.49 लाख रुपये से हो जाती है।

Kia Sonet

किआ की ओर से भी सब कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में सोनेट को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी की July 2024 के दौरान कुल 9459 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि बीते महीने में इस एसयूवी को 9816 ग्राहकों ने पसंद किया था। बिक्री के मामले में इस एसयूवी को बीते महीने कम पसंद किया गया है, लेकिन फिर भी यह टॉप-5 में शामिल हुई है। बाजार में इसकी कीमत की शुरूआत आठ लाख रुपये से हो जाती है।

Hyundai Venue

Hyundai की ओर से Venue एसयूवी को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। सब कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट की इस एसयूवी की July 2024 में कुल 8840 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को साल 2023 में ही लॉन्‍च किया गया था। बाजार में इसकी कीमत की शुरूआत 7.94 लाख रुपये से हो जाती है।

यह भी पढ़ें- July 2024 Cars Sales: बीते महीने Creta का चला जादू, Top-5 में शामिल हुई Hyundai, Maruti, Tata