Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

June 2024 में बढ़ी Scooters की मांग, Top-5 में Honda के साथ शामिल हुईं ये कंपनियां

भारतीय बाजार में लगातार स्‍कूटर सेगमेंट की बिक्री (Scooter Sale in June 2024) में बढ़ोतरी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने किस कंपनी ने कितने स्‍कूटर्स की बिक्री की है। ईयरली बेसिस पर बिक्री के मामले में कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा है। टॉप-5 (Top-5) स्‍कूटर्स की लिस्‍ट में कौन-कौन सी कंपनियों के स्‍कूटर शामिल हुए हैं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 24 Jul 2024 02:29 PM (IST)
Hero Image
June 2024 में स्‍कूटर सेगमेंट में किस कंपनी के किस स्‍कूटर की रही मांग। जानें डिटेल।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में Scooter सेगमेंट की बिक्री में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। June 2024 के दौरान किस कंपनी की बिक्री कैसी रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कुल कितनी बिक्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक June 2024 के दौरान देशभर में Scooter सेगमेंट की कुल बिक्री 516990 यूनिट्स रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले June 2023 में यह संख्‍या 336594 यूनिट्स की थी। रिपोर्ट के मुताबिक मंथली बेसिस और ईयरली बेसिस पर इस सेगमेंट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सबसे ज्‍यादा रही Honda Activa की मांग

June 2024 के दौरान भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा होंडा एक्टिवा स्‍कूटर की मांग रही। जानकारी के मुताबिक इस स्‍कूटर की कुल 233376 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 78.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें- Bajaj Chetak ने 2 लाख बिक्री का आंकड़ा किया पार, 8 महीने में ही बिक गए 1 लाख यूनिट

TVS Jupiter की भी हुई ब्रिकी

टीवीएस की ओर से जुपिटर स्‍कूटर की बिक्री देशभर में की जाती है। June 2024 के दौरान इस स्‍कूटर की कुल 72100 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में स्‍कूटर की 64252 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Suzuki Access की भी रही मांग

सुजुकी की ओर से एक्‍सेस स्‍कूटर की बिक्री की जाती है। बिक्री के मामले में यह स्‍कूटर तीसरे पायदान पर रहा। June 2024 के दौरान इसकी कुल 52192 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में  32.12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

अगले नंबर पर रहा Ola S1

बिक्री के मामले में Top-5 में अगले पायदान पर ओला का स्‍कूटर रहा। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की कुल 36723 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। इससे पहले June 2023 के दौरान इसकी 17579 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Top-5 में शामिल हुआ Honda Dio

June 2024 के दौरान Top-5 लिस्‍ट में Honda Dio भी शामिल रहा। स्‍कूटर की कुल 32584 यूनिट्स की देशभर में बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले June 2023 के दौरान इसकी 9189 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 254 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले Suzuki ने अपडेट किए अपने दो स्‍कूटर, जानें कितनी है कीमत