कार्तिक आर्यन की PET डॉग katoriaaryan को कितनी भा गई McLaren GT कार, क्या कुछ खास इस कार में
बॉलीवुड एक्टरkartik Aaryan लग्जरी कार McLaren GT के मालिक है। इस कार को T-Series के मालिक भूषण कुमार ने उन्हे गिफ्ट किया है।वहीं ये सोशल मीडिया पर भी अपने फॉलोवर्स के लिए कुछ -कुछ अपने हसीन पलो को शेयर करते रहे है। इस बार भी उन्होंने यही कुछ किया है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 03:04 PM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। McLaren GT : कार्तिक आर्यन अपने पेट डॉग कटोरी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है। कार्तिक ने एक बार फिर अपने पेट डॉग कटोरी की एक प्यारी वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह मैक्लारेन जीटी नई लग्जरी कार की छत पर बैठी हुई है और उन्होंने इसके कैप्शन पर लिखा की ये बिगड़े हुए बच्चे katori aaryan मुझे काम पर नहीं जाने देंगे। इसके बाद ही इनके फॉलोअर्स ने जमकर इस पर कमेंट किया है। चलिए आपको बताते है इस गाड़ी में क्या कुछ खास है जो कटोरी को काफी पसंद आई है।
McLaren GT का लुक काफी शानदार
अगर आप लग लग्जरी और स्पोर्टी कार के शौकीन हैं तो आपके लिए ये कार काफी बेहतरीन है और आपको एक नजर में अपना दीवाना बना लेती है। बाहरी डिजाइन में इसमें पारंपरिक हैमरहेड पॉइंट देखने को मिलता है। इसका रियर फेंडर मिड-माउंटेड इंजन के लिए साइड एयर इनटेक से दोगुना है। इसमें स्टैंडआउट बिट 20-इंच का फ्रंट और 21-इंच का रियर अलॉय व्हील्स है। इस कार में खास बात ये है कि यह बिट मैकलेरन पोर्टफोलियो में सबसे बड़ा है।
McLaren GT इंजन
इस कार का पावरट्रेन एक मिड-माउंटेन, 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया है। जो 611bhp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार का इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। जो ओपन डिफरेंशियल के जरिए रियर व्हील्स तक पहुच जाता है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर के स्पीड मात्र 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है। जबकि 0 से 200 की स्पीड मात्र 9 सेकेंड का समय लगाती है। वहीं इस कार को 327 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है।McLaren GT फीचर्स
McLaren GT के केबिन में इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल और हीटेड सीटें मिलती हैं । इसके डीजिटल फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मैकलेरन का सबसे उन्नत इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जिसमें ड्राइवर मीडिया स्ट्रीमिंग, सैटेलाइट नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हीटिंग और वेंटिलेशन कंट्रोल के साथ-साथ वॉयस कमांड जैसी कई सुविधाएं भी दी गई है। वहीं इसके डैशबोर्ड पर आपको 7-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन सिस्टम भी मिलता है।