Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kawasaki India अपनी इन बाइक्स पर दे रही 60 हजार तक का बंपर डिस्काउंट, Eliminator 500 से लेकर W175 लिस्ट में शामिल

Kawasaki India द्वारा पेश की जा रही छूट की बात करें तो Vulcan S को 60000 रुपये के वाउचर के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं Ninja 650 को 30000 रुपये Versys 650 को 20000 रुपये और Ninja 400 को 40000 रुपये का वाउचर मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वाउचर 31 जनवरी 2024 तक सीमित स्टॉक पर ही उपलब्ध है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 08 Jan 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
Kawasaki India अपनी इन बाइक्स पर दे रही 60 हजार तक का बंपर डिस्काउंट।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki India ने अपनी मोटरसाइकिलों पर खास ऑफर की घोषणा की है। ब्रांड की ओर से Good Times Voucher पेश किया जा रहा है, जिसका लाभ एक्स-शोरूम कीमत पर लिया जा सकता है। मोटरसाइकिल के आधार पर वाउचर राशि को अलग-अलग रखा गया है। आइए, अलग-अलग बाइक्स पर उपलब्ध डिस्काउंट के बारे में जान लेते हैं।

 Kawasaki India का ग्राहकों को तोहफा 

उपलब्ध छूट की बात करें, तो Vulcan S को 60,000 रुपये के वाउचर के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं, Ninja 650 को 30,000 रुपये, Versys 650 को 20,000 रुपये और Ninja 400 को 40,000 रुपये का वाउचर मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वाउचर 31 जनवरी 2024 तक सीमित स्टॉक पर ही उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें- 2023 में Audi की इन कारों की रही भारी डिमांड, 89 फीसदी की दर्ज हुई वृद्धि; पढ़ें पूरी खबर

Kawasaki Eliminator 500

दोपहिया निर्माता ने हाल ही में Eliminator 500 को भारतीय बाजार में 5.62 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। एलिमिनेटर मोटरसाइकिल निर्माता के पोर्टफोलियो में काफी पॉपुलर बनी हुई है और कावासाकी ने इसे पिछले साल वापस लाया था, जब उन्होंने पहली बार मोटरसाइकिल को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया था। कावासाकी डीलरशिप ने एलिमिनेटर 500 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

कावासाकी एलिमिनेटर 500 में निंजा 400 से लिया गया 451 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। ये यूनिट 9,000 आरपीएम पर 44 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह असिस्ट और स्लिप्ड क्लच के साथ भी आता है।

Kawasaki W175 Street

कावासाकी ने पिछले साल भारतीय बाजार में W175 स्ट्रीट भी पेश की थी। इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, इसलिए इसकी कीमत स्टैंडर्ड W175 से अधिक है। W175 से तुलना करने पर स्ट्रीट संस्करण नए कलरवेज, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। इसे कैंडी एमराल्ड ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

W175 स्ट्रीट को पावर देने वाला वही 177 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन है, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पावरट्रेन 7,000 आरपीएम पर 12.82 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Kawasaki W175

कावासाकी ने W175 मोटरसाइकिल में दो नई रंग कलर स्कीम भी जोड़ीं हैं। नए रंग मेटालिक ओसियन ब्लू और कैंडी पर्सिमोन रेड हैं। इनकी कीमत क्रमशः 1.31 लाख रुपये और 1.24 लाख रुपये है। इन दो कलर स्कीम के अलावा, W175 एबोनी और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे में बिकना जारी रहेगी। इनकी कीमतें क्रमशः ₹1.22 लाख और ₹1.29 लाख है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।

यह भी पढे़ं- लॉन्च से पहले फिर स्पॉट हुई Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट, जानें इसके संभावित फीचर्स की डिटेल