Kawasaki अपनी 2 नई इलेक्ट्रिक बाइक को जल्द करेगी लॉन्च, EICMA शो में पहली बार आई थी नजर
कहा जाता है कि दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का बॉडीवर्क ब्रांड के 400cc समकक्षों निंजा 400 और Z400 के समान है। जबकि पिछले साल प्रदर्शित प्रोटोटाइप में लगभग 15 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। कयास लगाया जा रहा है कि Z e-1 का वजन लगभग 135 किलोग्राम हो सकता है जबकि निंजा e-1 का वजन 140 किलोग्राम है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 04 Aug 2023 04:02 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kawasaki जल्द ही अपनी 2 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है। वहीं दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक की दिशा में तेजी से काम कर रही है। कावासाकी ने पिछले साल मिलान में EICMA शो में दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें प्रदर्शित की थीं। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च के लिए तैयार हैं।
जानिए इसपर क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि जापानी ब्रांड की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी होमोलॉगेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, यह दर्शाता है कि यह कावासाकी ई-बाइक प्राप्त करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक हो सकता है। होमोलॉगेशन फाइलिंग में दो बाइक्स को निंजा ई-1 और जेड ई-1 नामित किया गया है।