Kawasaki Ninja ZX-4R भारत में 8.49 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन से है लैस
Kawasaki Ninja ZX-4R को 8.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे चार राइडिंग मोड मिलते हैं जिनमें स्पोर्ट रोड रेन और राइडर शामिल हैं। इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अपडेट के साथ 4.3-इंच टीएफटी स्क्रीन भी दिया गया है। आक्रामक दिखने वाली स्पोर्ट्सबाइक को पावर देने के लिए 399 सीसी का लिक्विड-कूल्ड फोर-स्ट्रोक इन-लाइन इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 11 Sep 2023 06:03 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Kawasaki ने आज यानी सोमवार को भारत में Ninja ZX-4R को 8.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस हाई परफॉरमेंस फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल को पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में भारतीय मार्केट के अंदर बेचा जाएगा।
कंपनी की भारतीय लाइनअप में ये स्पोर्ट्सबाइक निंजा 650 और निंजा 400 के बीच प्लेस की गई है। कावासाकी ने कहा है कि इस बाइक की डिलीवरी त्योहारी सीजन से ठीक पहले अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
Kawasaki Ninja ZX-4R का वेरिएंट और कलर
Kawasaki Ninja ZX-4R केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसके साथ ऑफर पर केवल एक ही कलर मेटालिक स्पार्क ब्लैक दिया गया है। कावासाकी इंडिया के पोर्टफोलियो में अन्य मॉडलों की तरह, ये भी रेसिंग डीएनए लेकर आती है। निर्माता का दावा है कि निंजा ZX-4R एक हैंडलिंग कैरेक्टर प्रदान करती है, जो इसके बड़े सिब्लिंग Ninza ZX-10R और Ninjz ZX-6R के समान है।
यह भी पढ़ें- Audi Q8 का Special Edition भारत में 1.18 करोंड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानिए खासियत