Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक बाइक्स को किया गया पेश; जानिए फीचर्स, रेंज और टॉप स्पीड
Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 में दो रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी दी गई हैं इनकी क्षमता 1.5kWh है। दोनों पैक का चार्जिंग टाइम काफी धीमा है। इ्न्हे 3.7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है जिसका मतलब है कि दोनों बैटरी चार्ज करने में 7.4 घंटे का समय लगेगा।आइए इन दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 06 Oct 2023 07:06 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki ने EICMA 2022 में ऑल इलेक्ट्रिक Ninja e-1 और Z e-1 का खुलासा किया था। कंपनी ने अपनी इन इलेक्ट्रिक बाइक्स के स्पेसिफिकेशन भी रिवील कर दिए हैं। ये दोनों ही एंट्री लेवल बाइक्स भारत में बिकने वाले कुछ स्पोर्टी ई-स्कूटर के बराबर हैं। आइए, इनकी विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं।
Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 के पावरट्रेन
Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 में दो रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी दी गई हैं, इनकी क्षमता 1.5kWh है। दोनों पैक का चार्जिंग टाइम काफी धीमा है। इ्न्हे 3.7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि दोनों बैटरी चार्ज करने में 7.4 घंटे का समय लगेगा। हालांकि, आप दोनों को अलग-अलग चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।
Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 की टॉप स्पीड
Kawasaki Ninja e-1 को टॉप राइडिंग मोड में लगभग 52 मील प्रति घंटे (84 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, Ninja Z e-1 को लगभग 49 मील प्रति घंटे (79 किमी प्रति घंटे) की टॉप स्पीड पर दौड़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि ईको मोड में निंजा और जेड के लिए टॉप स्पीड क्रमशः 'लगभग 37 मील प्रति घंटे' (60 किलोमीटर प्रति घंटे) और 'लगभग 35 मील प्रति घंटे' (56 किलोमीटर प्रति घंटे) है।
यह भी पढ़ें- Mercedes-Benz भारत में पेश करेगी Vision Mercedes-Maybach 6 कॉन्सेप्ट कार, पहली झलक आई सामने