Move to Jagran APP

भारत में लॉन्च हुईं कावासाकी निंजा H2, H2 कार्बन और H2R, जानिये कीमत और फीचर्स

कावासाकी ने अपनी हाइपरस्पोर्ट बाइक Ninja H2, H2 कार्बन और H2R के नए वर्जन लॉन्च किए हैं।

By Pramod KumarEdited By: Updated: Fri, 24 Aug 2018 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जापानी बाइक कंपनी कावासाकी ने अपनी हाइपरस्पोर्ट बाइक Ninja H2, H2 कार्बन और H2R के नए वर्जन लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 34.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इन मॉडल्स में कई कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट दिए गए हैं। Ninja H2 में अब पहले से ज्यादा पावरफुल 231 hp पावर वाला इंजन दिया गया है।

इंडिया कावासाकी मोटर्स के एमडी युटाका यामाशिता ने बताया कि हमारी Ninja H2 रेंज आर्टवर्क और एडवांस टेक्नोलजी दी गई है। 2016 में जब इसे भारत में लॉन्च किया गया था तब इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हमें उम्मीद है कि नए Ninja H2 को भी ऐसा ही रिस्पॉन्स मिलेगा।

पावरफुल इंजन के अलावा इसमें नया टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंटशन, Rideology The App ऐप द्वारा व्हीकल इंफो, राइडिंग लॉग, टेलीफोन नोटिस और दूसरी सेटिंग्स को सेट किया जा सकता है। वायरलैस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्रेक के लिए ब्रेम्बो स्टाइलेमा मोनोब्लॉक कैलिपर्स, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और टर्न इंटिकेटर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कावासाकी का 'हाइली ड्यूरेबल' पेंट दिया गया है जो इस पर लगने वाले कुछ स्क्रैच को अपने आप ठीक कर देगा।

बेहतर हैंडलिंग के लिए इस बाइक में ब्रिजस्टोन RS11 स्पोर्ट्स टायर लगाए गए हैं। Ninja H2 की कीमत 72 लाख रुपये और H2 कार्बन की कीमत 41 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इन तीनों मॉडल्स को भारत में कंप्लिटली बिल्टअप (सीबीयू) यूनिट के तौर पर भारत में इंपोर्ट किया जाएगा। इसकी बुकिंग एक सितंबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगी। बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को इनकी डिलीवरी अगले साल की जाएगी।