Kawasaki Ninja ZX-4R भारत में 11 सितंबर को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया नया टीजर
Kawasaki Ninza ZX-4R पहले से ही विदेशी बाजारों में उपलब्ध है और संभवतः इसे उसी स्पेसिफिकेशन में भारत में लाया जाएगा। कंपनी इसे 11 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी इसको लेकर एक टीजर भी जारी किया गया है। उम्मीद है कि इस मोटरसाइकिल को सीबीयू रूट के जरिए देश में लाया जाएगा जिसकी कीमत लगभग 7-8 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 07 Sep 2023 05:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kawasaki India ने भारतीय बाजार में ZX-4R लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ZX-4R भारत में ब्रांड की सबसे किफायती 4-सिलेंडर मोटरसाइकिल होगी और यह 11 सितंबर को लॉन्च होगी। इसके अलावा, ऐसी उम्मीद है कि Kawasaki ZX-4R को केवल एक ट्रिम में बेचेगी जो कि बेस वर्जन होगा। इसलिए, एसई और आर संस्करण के भारतीय बाजार में आने की उम्मीद नहीं है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
Kawasaki Ninza ZX-4R में क्या खास?
Kawasaki Ninza ZX-4R पहले से ही विदेशी बाजारों में उपलब्ध है और संभवतः इसे उसी स्पेसिफिकेशन में भारत में लाया जाएगा। जैसा कि कहा गया है विश्व स्तर पर उपलब्ध मॉडल 399 सीसी इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन का उपयोग करती है, जो रैम एयर इनटेक के साथ 14,500 आरपीएम पर 79 एचपी की अधिकतम शक्ति और 13,000 आरपीएम पर 39 पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन को क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।यह भी पढ़ें- 2023 Jawa 42 Bobber Black Mirror एडीशन 2.25 लाख रुपये में हुई लॉन्च
Kawasaki Ninza ZX-4R के स्पेसिफिकेशन
Kawasaki Ninza ZX-4R Specifications: आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक से लैस है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में निसिन 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ डुअल 290 मिमी डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस के साथ रियर में 220 मिमी सिंगल डिस्क दी गई है। कावासाकी मोटरसाइकिल में वैकल्पिक अक्रापोविक कार्बन एग्जॉस्ट भी मिलता है और इसका वजन 189 किलोग्राम है।
यह भी पढ़ें- BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition भारत में लॉन्च