Move to Jagran APP

अपने सेगमेंट में Kawasaki Ninja ZX-4R कितनी दमदार? जानें कीमत से लेकर इंजन तक की सारी डिटेल्स

Kawasaki Ninja ZX-4R Top Key Highlights दिलचस्प बात यह है कि कावासाकी निंजा ZX-4R को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया हैष। जिसमें विशेष मेटालिक स्पार्क ब्लैक रंग विकल्प है। कावासाकी भारत की परंपरा के अनुरूप यह मॉडल रेसिंग विरासत का प्रतीक है। निर्माता के अनुसार निंजा ZX-4R अपने बड़े राइवल्स निंजा ZX-10R और निंजा ZX-6R के समान एक हैंडलिंग अनुभव प्रदान करता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 12 Sep 2023 10:28 AM (IST)
Hero Image
Kawasaki Ninja ZX-4R से जुड़ी 5 बड़ी बातें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kawasaki Ninja ZX-4R को 11 सितंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। बहुत सारे लोग इस बाइक के बारे में आसान भाषा में समझना चाहते हैं। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको Kawasaki Ninja ZX-4R के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं ताकि अगर आप इस बाइक को खरीदना का विचार कर रहे हैं तो पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएं।

कीमत

Kawasaki Ninja ZX-4R को 8 लाख 49 हजार रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया गया खा। हाइ परफार्मेंस के लिए जाने जानी वाली बाइक को भारत में सीबीयू यानी कंपलीट बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाएगा। इसे कावासाकी की भारतीय लाइनअप में निंजा 650 और निंजा 400 के बीच जगह मिलती है।

कब शुरू होगी डिलीवरी?

कंपनी ने पुष्टि की है कि त्योहारी सीजन के ठीक समय पर बाइक की डिलीवरी अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी।

सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध

दिलचस्प बात यह है कि कावासाकी निंजा ZX-4R को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया हैष। जिसमें विशेष मेटालिक स्पार्क ब्लैक रंग विकल्प है। कावासाकी भारत की परंपरा के अनुरूप, यह मॉडल रेसिंग विरासत का प्रतीक है। निर्माता के अनुसार, निंजा ZX-4R अपने बड़े राइवल्स निंजा ZX-10R और निंजा ZX-6R के समान एक हैंडलिंग अनुभव प्रदान करता है।

राइडिंग मोड

Kawasaki Ninja ZX-4R में कुल 4 राइडिंग मोड देखने को मिलेंगे, जिसमें स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर मोड शामिल हैं। ये मोड लॉन्ग ट्रिप के दौरान आपको सबसे अधिक हेल्प करेंगे। वहीं आप अपने जरूरत के हिसाब से राइडिंग मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कितना दमदार है इसका इंजन

इंजन की बात करें तो निंजा ZX-4R में 399 सीसी लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच है। यह मजबूत इंजन 14,500 आरपीएम पर 76 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जेनरेट है, जिसमें 79 बीएचपी तक पहुंचने की क्षमता है, और 13,000 आरपीएम पर 39 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो इसे सेगमेंट के सबसे शक्तिशाली 400 सीसी मॉडल के रूप में स्थापित करता है।