Move to Jagran APP

Kawasaki ने भारतीय बाजार से हटाई 400 सीसी की यह बाइक, जानें क्‍या है कारण

जापान की दो पहिया वाहन निर्माता Kawasaki की ओर से दमदार इंजन और फीचर्स के साथ कई बाइक्‍स को भारत में ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Kawasaki India ने अपनी 400 सीसी की बेहतरीन बाइक की बिक्री देश में बंद कर दी है। कंपनी की ओर से ऐसा किस कारण से किया गया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 08 May 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Kawasaki Ninja 400 को भारतीय बाजार से हटा दिया गया है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी दो पहिया निर्माता Kawasaki ने भारतीय बाजार में अपनी एक बाइक की बिक्री बंद कर दी है। जानकारी के मुताबिक 400 सीसी की बाइक को बाजार से हटा दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से ऐसा किस कारण से किया गया है।

बंद हुई Kawasaki Ninja 400

भारत में कावासाकी की ओर से 400 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Ninja400 को बंद कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट से भी इस बाइक को हटा दिया गया है। जिसके बाद इसकी पुष्टि हो गई है कि इस बाइक को भारतीय बाजार से हटाया गया है।

क्‍यों हुई बंद

जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से Ninja 400 की जगह Ninja 500 ने ली है। 500 सीसी की इस बाइक को फरवरी में ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। जिसके बाद कंपनी Ninja 400 की बची हुई यूनिट्स की ही बिक्री कर रही थी।

यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS400z से कितनी अलग है Dominar 400, जानें दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर

कितनी दमदार थी बाइक 

Kawasaki Ninja 400 को साल 2018 में लाया गया था। इस बाइक को कंपनी ने 2022 में ही बीएस-6 अपडेट किया गया था। जिसके बाद इसमें 399सीसी की क्षमता का लिक्‍विड कूल्‍ड पैरलल ट्विन इंजन दिया जाता था। जिससे बाइक को 44.8 बीएचपी और 37 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता था। इसमें छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स और स्लिपर क्‍लच को दिया जाता था।

कितनी ताकतवर है Ninja 500

कावासाकी निंजा 500 में कंपनी 451सीसी का पैरलल ट्विन इंजन देती है। जिससे इसे 45 बीएचपी और 42.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। भारत में कंपनी इस बाइक को सीबीयू के तौर पर एक्‍सपोर्ट करती है। जिस कारण इसकी कीमत 5.24 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है।

किनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में 400 सीसी बाइक सेगमेंट में लगातार नई बाइक्‍स को लॉन्‍च किया जा रहा है। ऐसे में निंजा 500 का सीधा मुकाबला ट्रॉयम्‍फ स्‍पीड400, स्‍क्रैम्‍बलर 400, हॉर्ले डेविडसन एक्‍स440, अप्रीलिया आरएस 447, रॉयल एनफील्‍ड, हीरो मेवरिक440 जैसी बाइक्‍स के साथ होगा।

यह भी पढ़ें- Vehicle Sales: April 2024 में वाहनों की बिक्री में हुई कितनी बढ़ोतरी, FADA ने जारी की रिपोर्ट