Move to Jagran APP

शानदार अपडेट्स के साथ आ रहा 2022 Kawasaki Versys 650 का फेसलिफ्टेड मॉडल, जानें कब होने वाली है लॉन्च

नई कावासाकी वर्सेस 650 फेसलिफ्ट में पहले की तरह ही इंजन दिया गया है। इसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो 66hp की पावर और 61Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वहीं इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा कीमत पर आने की उम्मीद है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2022 07:38 AM (IST)
Hero Image
इसी महीने लॉन्च होने वाली है कावासाकी की नई वर्सेस 650 बाइक
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कावासाकी इंडिया अपनी नई 2022 वर्सेस 650 फेसलिफ्ट बाइक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खबर है कि इसे इसी महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इस मॉडल में कई अपडेट्स दिए जा रहे हैं, जिसकी वजह से इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा कीमत पर आने की उम्मीद है। आपको बता दें कि मौजूदा मॉडल 2020 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह अप्रैल में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स और निंजा 300 के बाद भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली परफॉर्मेंस बाइक थी। इसलिए नए मॉडल के साथ इस बाइक के मांग में बढ़ोतरी आने की भी उम्मीद है।

लुक और डिजाइन

लुक के मामलें में कावासाकी वर्सेस 650 फेसलिफ्ट में 21-लीटर का फ्यूल टैंक, नया इंजन काउल और नए ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। वहीं, राइडिंग कम्फर्ट के लिए इसमें स्प्लिट-टाइप सीटें, नया फोर-वे एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडलबार और बेहतर लाइटिंग के लिए डुअल LED हेडलैंप दिए गए हैं। हालांकि, बाइक को पुराने मॉडल की तरह ही हाई-टेन्साइल स्टील फ्रेम पर बनाया गया ह। इसमें आपको 17 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।

पावरट्रेन

नई कावासाकी वर्सेस 650 में पहले की तरह ही इंजन दिया गया है। इसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो 66hp की पावर और 61Nm का पीक टॉर्क बनाता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। इस आगामी बाइक में आपको शोआ एडजस्टेबल सस्पेंशन भी देखने को मिल सकता है।

फीचर्स

फीचर्स के मामले में नई कावासाकी वर्सेस 650 को बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल-चैनल एबीएस (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) और कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) सिस्टम दिया गया है। यह मॉडल दो मोड्स के साथ भी आता है। इसका मोड-1 लेस इंस्ट्रक्टिव होगा, जबकि मोड-2 मोर इंस्ट्रक्टिव है। बाइक के आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक मिल सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि नई बाइक में ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पहली बार एक टीएफटी डिजिटल डैश की सुविधा होगी।

कीमत

कीमत और उपलब्धता के बारे में कावासाकी वर्सेस 650 के लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा। नए अपडेट्स को देखते हुए अनुमान है कि नया मॉडल 30,000 से 50,000 रुपये तक अधिक महंगा हो सकता है। वहीं, मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 6.45 लाख रुपये हैं।