Move to Jagran APP

लॉन्चिंग को तैयार Kawasaki की दमदार रेट्रो मोटरसाइकिल W175, जानें किन खासियतों से है लैस

रॉयल एनफील्ड क्लासिस 350 को टक्कर देने के लिए दमदार मोटरसाइकिल्स लगातार लॉन्च की जा रही हैं। आपको बता दें कि कावासाकी इंडिया ने भी अब अपनी W175 की बदौलत रेट्रो मोटरसाइकिल्स सेगमेंट में एंट्री लेने का मन बना लिया है।

By Vineet SinghEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 09:53 AM (IST)
Hero Image
लॉन्चिंग को तैयार Kawasaki की किफायती रेट्रो मोटरसाइकिल W175
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में रेट्रो मोटरसाइकिल्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इस सेगमेंट में जो कंपनियां नहीं हैं, वे भी इसमें अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रही हैं। इस सेगमेंट में पहले से ही रॉयल एनफील्ड क्लासिस 350 का दबदबा है हालांकि, इस मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए दमदार मोटरसाइकिल्स लगातार लॉन्च की जा रही हैं। आपको बता दें कि कावासाकी इंडिया ने भी अब रेट्रो मोटरसाइकिल्स सेगमेंट में एंट्री लेने का मन बना लिया है। दरससल कंपनी कुछ समय से अपनी एंट्री-लेवल रेट्रो मोटरसाइकिल W175 की टेस्टिंग कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर सकती है।

जानकारी के अनुसार कंपनी इस फेस्टिव सीजन में W175 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। जानकारी के अनुसार W175 में 177cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है जो 13 एचपी की मैक्सिमम पावर और 13.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम होगा। ये फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन हो सकता है। हालांकि इससे जुड़ी जानकारी कुछ समय में सामने आ सकती है।

Kawasaki W175 को मौजूदा समय में इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे एशियाई मार्केट्स में बेचा जाता है। इन मार्केट्स में ये मोटरसाइकिल काफी पसंद की जा रही हैं। भारत में इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिस 350 से होने वाला है। इस मोटरसाइकिल के लॉन्च होने के बाद भारत में रेट्रो मोटरसाइकिल्स के कई ऑप्शंस होंगे।

अगर इस मोटरसाइकिल के एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें एक राउंड हैलोजन हेडलैम्प, राउंड रियर-व्यू मिरर, फोक्स गैटर और वायर-स्पोक व्हील लगाए गए हैं। हालांकि इस मोटरसाइकिल के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।