Move to Jagran APP

क्लासिक लुक में आ रही Kawasaki W230, दमदार इंजन के साथ सॉलिड फीचर्स से लैस

Kawasaki W230 Launch Soon Kawasaki W230 ग्लोबल मार्केट में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। कावासाकी की यह बाइक कई शानदार फीचर्स के साथ आने वाली है। इतना ही नहीं इसका लुक रेट्रो यानी विंटेज रहने वाला है। आइए जानते हैं कि कावासाकी W230 में कौन-कौन से फीचर्स रहने वाले है वहीं इस बाइक की कीमत कितनी हो सकती है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 24 Jun 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
Kawasaki W230 Features: कावासाकी W230 की नई बाइक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने को तैयार।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी जल्द ही अपनी नई बाइक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस बाइक का नाम W230 रखा गया है। इसमें सरल और गोलाकार एलईडी हेडलाइट, डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं। इसके साथ ही इसमें हेडलाइट बेज़ल, एग्जॉस्ट पाइप, हैंडलबार और भी कई फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि इस बाइक में और क्या खास होने वाला है।

शानदार होगा बाइक का लुक

Kawasaki W230 को सफेद रंग में लाया जा रहा है, इसके फ्यूल टैंक पर एक काली रंग की पट्टी औऱ दो-टोन सीट कवर दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक को क्रोम फिनिश्ड स्पोक व्हील्स के साथ आएगी, इसके रेट्रो लुक और बेहतर करेगी।

यह भी पढ़ें- 5 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये पावरफुल बाइक, देखिए पूरी लिस्ट

कावासाकी के इस बाइक का इंजन दमदार

कहा जा रहा है कि इस बाइक में 233cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को लिए मिलेगा। हालांकि, अभी तक इस बाइक की ज्यादा डिटेल्स को जारी नहीं किया गया है। यह बाइक 8000rpm पर 20hp अधितकम पावर और 6000rpm पर 20.6Nm अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में सस्पेंशन सेटअप में गैटरेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल रियर शॉक लगाया गया है। इतना ही नहीं इसके आगे और पीछे दोनों टायरों में डुअल-चैनल ABS सिस्टम दिया गया है।

कितनी होगी इस बाइक की कीमत

Kawasaki W230 की कीमत की बात करें तो इसकी खुबियों को देखते हुए बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये हो सकती है। अगर यह बाइक भारतीय मार्केट में आती है तो इसकी टक्कर रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज और होंडा की 350 रेंज जैसी बाइकों के साथ आ सकती है। फिलहाल इसे अभी जापानी बाजार में लॉन्च किया जा रहा है। भारत में इसके लॉन्च होनी को अभी जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- 15 लाख रुपये में आती हैं ये सुपरबाइक, लिस्ट में Suzuki से लेकर Kawasaki तक शामिल