स्पोर्ट्स बाइक शौकीनों के लिए Kawasaki का तोहफा, इन पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स; जानें डिटेल
Kawasaki ने हाल ही में एलिमिनेटर 500 (Eliminator 500) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। वहीं अब कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए ऑफर्स की घोषणा की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की बाइक्स पर 60 हजार रुपये तक बचाने का शानदार मौका मिल रहा है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sat, 06 Jan 2024 08:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए कंपनी ने अपनी कई मोटरसाइकिल पर ऑफर देने की घोषणा की है। इसके अलावा वाउचर भी मिल रहे हैं। कुल मिलाकर वर्तमान समय में बाइक खरीदने पर आपकी अच्छी बचत हो सकती है। हम यहां कावासाकी के द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
इन पर मिल रहा ऑफर
कावासाकी की तरफ से आने वाली Kawasaki Vulcan S पर 60 हजार रुपये तक वाउचर ऑफर किया गया है। इस बाइक पर यह अधिकतम छूट प्रदान की जा रही है। बता दें, 31 जनवरी 2023 तक ही वैध रहेंगे या फिर स्टॉक खत्म होने तक इन्हें जारी रखा जाएगा।
Kawasaki Ninja 650 बाइक लेने वालों के लिए भी शानदार मौका है, क्योंकि इस पर भी 30 हजार रुपये तक की अधिकतम बचत की जा सकती है। इसके अलावा Versys 650 और Ninja 400 पर भी ये ऑफर सीमित समय के लिए रहने वाला है। Versys 650 के लिए ये 20 हजार रुपये और Ninja 400 के लिए 40 हजार रुपये तक जाता है।ये भी पढ़ें- सिर्फ इतने रुपये की मासिक EMI पर घर आएगी Hero की ये चर्चित मोटरसाइकिल, देखें क्या है पूरा प्लान
डीलरशिप से लें जानकारी
अगर आप कंपनी के द्वारा दिए गए इन ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं,तो कावासाकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। बता दें हाल ही में ब्रांड की तरफ से एलिमिनेटर 500 (Eliminator 500) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है।इसकी कीमत 5.62 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है। कावासाकी डीलरशिप पर इस बाइक के लिए बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। लेटेस्ट लॉन्च बाइक में 451cc का पेरलल लिक्विड कूल्ड इंजन प्रदान किया जाता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें असिस्ट और स्लिप क्लच का भी ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें- ग्राहकों को झटका! Honda Elevate की कीमतों में हुआ इजाफा, चेक करें नई प्राइस लिस्ट