Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

"करे कोई भरे कोई" के ना हो जाएं शिकार, कार देने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल

क्या आपको पता है अगर कोई किसी से कार मांग कर कहीं ले जाता है और उस कार से किसी हादसे या वारदात को अंजाम देता है तो इसमें कार के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है? जिस कार से वारदात को अंजाम दिया जाता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 06 Jan 2023 04:52 PM (IST)
Hero Image
keep these things in mind before giving a car to someone

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 31 दिसंबर की रात दिल्लीवालों के साथ पूरे देशवासियों के लिए दिल दहला देने वाली थी। दिल्ली में उस रात 20 साल की अंजलि को बेरहमी के साथ मौत के मुंह में धकेलने वाले आरोपी अब कानून के गिरफ्त में आ चुके हैं। इन पांचों ने अंजलि को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटा, जिसके कारण अंजलि की मौत हो गई, लेकिन जिस कार से इन पांचों आरोपियों ने अंजलि को घसीटा था, वो कार इनमें से किसी की थी ही नहीं, आरोपी कार को किसी से मांग कर लाए थे। अब इस हादसे के बाद से सवाल ये उठता है कि किसी को भी अपनी कार, स्कूटी देने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

कार के मालिक से हो सकती है पूछताछ

कुछ मामले ऐसे होते हैं, जहां कार के मालिक से कार मांग कर तो ले जाया जाता है पर उनको ये नहीं पता होता कि उनकी कार का इस्तेमाल किसलिए किया जाएगा। अगर उनको इसके बारे में कुछ नहीं पता होता तो  पुलिस महज नोटिस भेजकर उनको पूछताछ के लिए बुला सकती है और कार के मालिक से सवाल-जवाब कर सकती है।  

वहीं, कई हादसे ऐसे भी होते हैं, जहां कार कोई ओर चला रहा होता है और कार के मालिक को इसकी  जानकारी होती है। उस स्थिति में कार के मालिक को भी शिकंजे में लिया जा सकता है और आरोपियों के साथ साजिश में शामिल माना जा सकता है। इसलिए कार देने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। 

किसी को कार देने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

  • जब भी आप किसी को कार दे रहे हैं तो सबसे पहले इस बात का ख्याल रखें कि उसकी उम्र 18 साल से अधिक हो और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो।
  • इसके साथ ही आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप जिसको कार दे रहे हैं, वो आपकी कार को किसी भी गलत काम के लिए न इस्तेमाल करें, वरना आपको बाद में पचताना पड़ सकता है।
  • कार को देने से पहले एक बार ये कन्फर्म कर लें कि जो आपकी कार को लेकर जा रहा है, वो नशे की हालत में कार को न चला रहा हो,  क्योकि नशे की हालत में लोग अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और क्या कर जाते हैं उनको खुद ही नहीं पता रहता है।
  • जब भी आप कार दें ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि कार ले जाने वाला व्यक्ति ट्रैफिक के नियमों का पालन करेगा और स्पीड का खास ख्याल रखेगा।

ये भी पढ़ें-

2 घंटे में पहुंचेंगे बेंगलुरु से चेन्नई, नितिन गडकरी ने बताया क्या है प्लान

बस कुछ दिन का इंतजार Toyota Hyryder CNG हो सकती है ऑटो एक्सपो में पेश