Keeway SR250 की कीमत में खरीदें ये दमदार बाइक्स, यहां देखें लिस्ट में कौन शामिल
कीवे ने ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में अपनी नई 250cc मोटरसाइकिलSR250 लॉन्च की है। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल के दिनों में अपनी अपडेटेड 200टी को भारत में लॉन्च किया है।आज हम आपके लिए उन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसे आप कीवे की कीमत में खरीद सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 13 Jan 2023 03:26 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कीवे ने हाल के दिनो में ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में अपनी नई 250cc मोटरसाइकिल, SR250 लॉन्च की है। जिसकी कीमत 1,49,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। अगर आप इसी कीमत में अपने लिए बाइक देख रहे हैं तो आज हम आपके लिए उन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
Hero Xpulse 200T 4V
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल के दिनों में अपनी अपडेटेड 200 टी को भारत में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 1,35,726 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)है। यह 199cc सिंगल-सिलेंडर मोटर द्वारा संचालित होती है जो 18.83bhp और 17.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके मोटर को पांच स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी रोशनी और एबीएस के साथ पूरी तरह से डिजिटल डैश है।
इसकी कीमत 1,37,100 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसमें 155cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड मोटर बेल्टिंग 13.4bhp और 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। Suzuki ने Gixxer SF को LED रोशनी, ABS के साथ डिस्क ब्रेक और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है।
TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V भी 200cc सेगमेंट में प्रमुख बाइक में से एक है। जिसकी कीमत 1,39,690 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह बाइक 197.75 सीसी मोटर से पावर जनरेट करती है जो 20.54 बीएचपी और 17.25 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स एडजस्टेबल सस्पेंशन, एलईडी रोशनी, कॉल के लिए TVS SmartXonnect के साथ एक डिजिटल कंसोल, एसएमएस अलर्ट और भी बहुत कुछ मिलता है।Royal Enfield Hunter
भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक में से एक है। इसमें 349cc सिंगल-सिलेंडर मोटर पैक है जो 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड ने हंटर को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स से लैस किया है।
ये भी पढ़ें-कार चमकेगी सालो-साल, इन आसान टिप्स को अपनाकर गाड़ी को रखें नए जैसी
Motovolt लेकर आने वाला है किफायती और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर , ऐप से कनेक्ट कर उठाएं राइड का मजा