Move to Jagran APP

किआ और हुडंई दोनों कंपनियों का रहा नवंबर में जलवा, जानें कितने प्रतिशत की हुई उछाल

किआ और हुडंई दोनो ही वाहन निर्माता कंपनियों ने पिछले महीने नवंबर में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है। दोनों कंपनियों के गाड़ियों की मांग अधिक रही है इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है।किआ इंडिया ने घरेलू बाजार में EV6 की 128 यूनिट्स की डिलीवरी की।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 05:18 PM (IST)
Hero Image
किआ और हुडंई दोनों कंपनियों का रहा नवंबर में जलवा
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार मे किआ और हुडंई दोनों मजबूत कंपनियां है। आपको बता दे किआ इंडिया ने नवंबर में 24,025 यूनिट्स की सेल की है जिसमें 69 प्रतिशत की कुल बढ़ोतरी हुई है। वहीं किआ इंडिया ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 14,214 यूनिट्स की सेल की थी। फ्लैगशिप एसयूवी में सेल्टोस ने 9,284 वाहनों के साथ बिक्री की , जिसमें सोनेट, कैरेंस और कार्निवल रही है। वहीं पिछले महीने कंपनी ने 7,834, 6,360 और 419 यूनिट्स की ब्रिकी दर्ज की थी।

Kia सेल नवंबर

किआ इंडिया ने कहा कि इसके घरेलू बाजार में EV6 की 128 यूनिट्स की डिलीवरी की, जिससे EV6 की कुल डिलीवरी 296 यूनिट्स की हो गई । इसपर किआ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स एंड मार्केटिंग के प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि हम अपने ग्राहकों की भावनाओं में सुधार और मांग में बढ़ोतरी के चलते कंपनी इस साल अच्छी ब्रिकी के आंकड़े दर्ज करने में सक्षम रही है।

Hyundai सेल नवंबर

वहीं भारतीय बाजार में हुडंई ने भी पिछले महीने अपनी दमदार सेल की है। आपको बता दे पिछले महीने हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर 2022 के लिए कुल ब्रिकी में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने इसमें कुल 64,004 यूनिट्स की सेल की है।

डीलरों को 46,910 यूनिट्स डिस्पैच किया

आपको बता दे कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में डीलरों को 46,910 यूनिट्स डिस्पैच की थी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि घरेलू ब्रिकी पिछले साल नवंबर में 37,001 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर 48,003 यूनिट्स की हो गई है।

61 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

वहीं एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 9,909 यूनिट्स को निर्यात की थी जिसकी तुलना मे इस साल 61 प्रतिशत से बढ़कर 16,001 यूनिट्स हो गई है।

ये भी पढ़ें-

Mercedes-Benz GLB के बारें में जानें ये खास बातें जो इसे बनाती है पुराने से अलग

Digilocker या mParivahan ऐप में रखें डॉक्यूमेंट्स, ट्रैफिक पुलिस भी नहीं काट सकती है चालान