Move to Jagran APP

Kia Carens Luxury (O) के बारे में जानें खास बातें जो इसे बनाती है दमदार और किफायती

Kia Carens Luxury (O) किआ ने कैरन्स के लिए एक नया ट्रिम लेवल लक्जरी (ओ) लॉन्च किया है जिसकी कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होकर 17.70 लाख है। आज हम आपके लिए इस कार से जुड़ी खास जानकारी लेकर आए हैं।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Thu, 06 Apr 2023 06:59 PM (IST)Updated: Thu, 06 Apr 2023 06:59 PM (IST)
Kia Carens Luxury (O) के बारे में जानें खास बातें जो इसे बनाती है दमदार और किफायती

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में किआ ने कैरन्स के लिए एक नया ट्रिम लेवल, लक्जरी (ओ) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होकर 17.70 लाख तक जा रही हैं। इसमें कंपनी ने नए अपडेट किए हैं। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं इस कार में क्या कुछ खास है। Kia Carens Luxury (O) केवल 7-सीटर में आती है। इसका कोई मैनुअल वेरिएंट नहीं है। ये लग्जरी  और लग्जरी प्लस ट्रिम्स के बीच स्थित है।

Kia Carens Luxury (O) में क्या कुछ नया

Kia Carens का नया ट्रिम  दो ट्रिम्स, लग्जरी और लग्जरी    प्लस  में आती है। इसमें आप सलेक्टिव ड्राइव मोड के आधार पर बदल भी सकते हैं। लक्जरी ट्रिम के विपरीत, जो 6-सीटर कॉन्फिगरेशन में भी आती है, लक्जरी (O) विशेष रूप से 7-सीटर के रूप में आती है। हालांकि, लक्जरी (O) में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और यहां तक कि वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसी सुविधाएं नहीं हैं, जो सभी टॉप-ऑफ-द-लाइन Carens Luxury Plus में  हैं।

Kia Carens Luxury (O) फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Kia Carens Luxury (O) में आपको काफी दमदार फीचर्स मिलते हैं। Carens के सभी मॉडलों की तरह, लक्जरी (O) में ड्राइवर,  कर्टेन एयरबैग, ABS, ESC और हिल-स्टार्ट असिस्ट मिलता है। डिस्क ब्रेक सभी चार पहियों पर  हैं - जिसमें 16 इंच के क्रिस्टल कट मिश्र धातुओं को भी स्पोर्ट करते हैं - और सभी सीटें 3-पॉइंट सीट बेल्ट से लैस हैं। आपको बता दें, Kia Carens Luxury (O) में स्टीयरिंग व्हील है जो टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल है। इस ट्रिम में पूरे एमपीवी में चार स्पीकर, दो ट्वीटर और पांच यूएसबी सी-टाइप चार्जर के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।

Kia Carens Luxury (O) इंजन

नए RDE मानदंडों का पालन करते हुए कुछ मैनुअल को iMT गियरबॉक्स से बदल दिया गया। नया लक्जरी (O) ट्रिम केवल ऑटोमैटिक कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसमें कोई मैनुअल या iMT उपलब्ध नहीं है। 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल 7-स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है जो 160hp और 253Nm जनरेट करता है। जबकि 116hp, 1.5-लीटर डीजल को 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा गया है।

Kia Carens Luxury (O) कीमत

भारतीय बाजार में 7-स्पीड DCT के साथ 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि 1.5-लीटर, डीजल के साथ 6-स्पीड AT की कीमत 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.