Kia EV6 on Lease: लीज पर मिल रही है किआ की EV6 Electric SUV, कंपनी कर रही सिर्फ 1.29 लाख रुपये में ऑफर
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रीमियम एसयूवी Kia EV6 की बिक्री की जाती है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो कैसे सिर्फ 1.29 लाख रुपये (Kia EV6 price) में इसे घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia अपनी Electric SUV EV6 को बेहद कम कीमत में घर ले जाने का मौका दे रही है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली इस गाड़ी को किस तरह से सिर्फ 1.29 लाख रुपये में घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कंपनी दे रही ऑफर
किआ मोटर्स की ओर से भारत में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी EV6 को बेहद कम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। किआ की ओर से इस एसयूवी के लिए लीज प्रोग्राम (Kia EV6 on Lease) को शुरू किया गया है। जिसके तहत ही इसे बेहद कम कीमत में घर लाया जा सकता है।
कैसा है ऑफर
किआ की ओर से EV6 को सिर्फ 1.29 लाख रुपये में दिया जा रहा है। यह कीमत हर महीने देकर इस एसयूवी को घर लाया जा सकता है। इस प्रोग्राम में गाड़ी लेने के बाद इंश्योरेंस, मेंटेनेंस, सर्विस, रोड साइड असिस्टेंस सहित पिक एंड ड्रॉप के लिए अतिरिक्त चार्ज नहीं देने होंगे।यह भी पढ़ें- 7 Seater MPV सेगमेंट में कड़ी होगी चुनौती, Kia Carens Facelift में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
किसे मिलेगी सुविधा
कंपनी की ओर से इस प्रोग्राम का फायदा देशभर में कुछ लोगों को ही दिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में रजिस्टर्ड डॉक्टर्स, किसी मेडिकल इंस्टीट्यूशन, अस्पताल या क्लिनिक के हेड, आईसीएआई में रजिस्टर्ड चॉर्टर्ड अकाउंटेंट, सीए फर्म के हेड और आईसीएआई के सदस्यों के अलावा सेल्फ इम्प्लाइड प्रोफेशनल्स और चुनिंदा कॉर्पोरेट्स को ही इस प्रोग्राम के तहत यह सुविधा दी जाएगी।