Kia EV9 में मिलेंगे V2L, ड्यूल सनरूफ, मसाज सीट्स, सिंगल चार्ज में मिलेगी 561 KM ARAI रेंज
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia Motors की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। अब कंपनी की ओर से लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर नई गाड़ी को लॉन्च किया जाएगा। Kia EV9 में किस तरह के फीचर्स दिए जाएंगे कितने वेरिएंट के विकल्प मिलेंगे और सिंगल चार्ज में इसे कितने किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Kia मोटर्स की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। लेकिन कंपनी जल्द ही दो नई गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिनमें एक एमपीवी और दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लाई जाएगी। KIA EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स होंगे। कितनी दमदार बैटरी और मोटर मिलेगी। इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी Kia EV9
इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में किआ मोटर्स की ओर से तीन अक्टूबर को Kia EV9 को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसी के साथ कंपनी Kia Carnival को भी लॉन्च करेगी। Kia EV9 में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा जिसके साथ दमदार बैटरी और मोटर को भी दिया जाएगा।यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक SUV Kia EV9 पांच कलर ऑप्शन में होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 500km से ज्यादा
कितनी होगी रेंज
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें 99.8 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाएगा। जिसे फास्ट चार्जर से 24 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज होने के बाद ARAI-MIDC रेंज 561 किलोमीटर होगी। इसमें लगी मोटर से इसे 384.23 पीएस की पावर मिलेगी और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। यह एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव तकनीक के साथ आएगी।कैसे होंगे फीचर्स
एसयूवी में बॉडी कलर्ड फ्लश डोर हैंडल होंगे। इसके अलावा इसमें एसडीआरएल, डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल, आईएलईडी, डायनैमिक वेलकम फंक्शन, गनमेटल पेंट एसेंट, स्पोर्टी स्किड प्लेट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर स्पॉयलर के साथ एलईडी एचएमएसएल, एलईडी रियर फॉग लैंप, हिडन रियर वाइपर, 30 इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन लैदरेट सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, ड्यू्ल सनरूफ, स्पोर्टी अलॉय पैडल्स, ड्राइव मोड और टैरेन मोड्स, रीजनरेटिव सिस्टम, सेकेंड रो में मसाज सीट्स, हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, पावर्ड चाइल्ड सेफ्टी लॉक, थ्री जोन फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, छह टाइप सी यूएसबी पोर्ट, 100 से ज्यादा फीचर्स के साथ किआ कनेक्ट, 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पांच इंच एचवीएसी कंट्रोल डिस्प्ले, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, V2L, 14 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 10 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, डीबीसी, एमसीबी, बीएएस, वीएसएम, ईएसएस, पार्किंग सेंसर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ADAS, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।