KIA ने बढ़ाए seltos, sonet, carens के दाम, कीमत में हुई 1 लाख तक की बढ़ोतरी
अगर आप किआ की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अब अपने बजट को बढ़ाना होगा। कंपनी ने साल 2023 में पहली बार कीमत में बढ़ोतरी की है।वहीं 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरीएंट्स 25000 रुपये मंहगी हो गई है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 06 Jan 2023 09:52 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किआ ने इंडियन मार्केट में काफी जल्दी अपना नाम बना लिया है। अगर आप अब किआ की कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अब अपने बजट को बढ़ाना होगा। क्योंकि भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी ने अब अपने कुछ कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है। आपको बता दे किआ इंडिया ने अपने चुनिंदा मॉडल्स के दाम में 1 लाख रुपये तक की कीमत बढ़ाई है। कंपनी ने साल 2023 में पहली बार कीमत में बढ़ोतरी की है।
MPV
कारेन्स एमपीवी के सभी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वेरीएंट्स की क़ीमत में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, वहीं 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरीएंट्स 25,000 रुपये मंहगी हो गई है। डीजल वेरिएंट्स की एक्स -शोरुम कीमत 45,000 रुपये बढ़ा दी गई है। किआ कारेन्स की नई एक्स-शोरूम क़ीमत अब 10.20 लाख रुपये बढ़ा दी गई है। 10.20 लाख रुपए से 18.45 लाख रुपए के बीच इसकी कीमत है।
KIA Sonet
आपको बता दे कॉरेन्स की तरह किआ सोनेट के नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट 20,000 रुपये तक महंगी है और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल ट्रिम्स 25,000 रुपये मंहगा है। वहीं डीजल वेरिएंट्स की कीमत 40,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। किआ सोनेट की शुरुआती कीमत अब 7.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।KIA Seltos
किआ सेल्टोस 1.5-लीटर डीज़ल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल के तीन इंजन में आती है। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 50 हाजर रुपये अधिक हुई है। वहीं अब पेट्रोल वेरिएंट के लिए 20 हजार रुपये और टर्बो-पेट्रोल वर्ज़न्स के लिए 40,000 रुपये अधिक खर्च करना होगा। किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत अब 10.69 लाख रुपये है।