बिना खरीदे बनें Kia की SUV और MPV के मालिक, कंपनी ने शुरू की खास सुविधा, जानें डिटेल
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia भारतीय बाजार में कई बेहतरीन SUV और MPV को ऑफर करती है। अब कंपनी ने खास सुविधा को शुरू किया है। जिसके तहत बिना कार खरीदे ही आप कंपनी की एसयूवी या एमपीवी को अपने घर ला सकते हैं। किआ की ओर से किस तरह की सुविधा को शुरू किया गया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बेहद कम समय में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने वाली कंपनी Kia की ओर से हाल में ही एक नई सुविधा को शुरू किया गया है। जिसके तहत बिना कार खरीदे ही कंपनी आपको कार का मालिक बनने का मौका दे रही है। कंपनी की ओर से किस तरह की सुविधा को ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kia दे रही खास सुविधा
किआ मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में नई सुविधा को शुरू किया गया है। जिसके तहत कंपनी अपनी एसयूवी और एमपीवी को बिना खरीदे ही घर ले जाने का मौका दे रही है। कंपनी की ओर से Kia Lease नाम से इस सुविधा को शुरू किया गया है।
कैसे उठाएं फायदा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सुविधा के तहत तीन मॉडल्स को ऑफर किया गया है। जिनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet, मिड साइज एसयूवी Seltos और बजट MPV Carens शामिल हैं। इनमें से किसी भी मॉडल को 24 से 60 महीने की लीज पर घर लाया जा सकता है। जिसके लिए हर महीने एक निश्चित कीमत का भुगतान करना होगा।यह भी पढ़ें- May 2024 में Renault की गाड़ियों को खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत, जानें किस पर क्या है ऑफर
कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस सुविधा के तहत कार लीज पर लेने के समय किसी भी तरह की कोई अतिरिक्त कीमत को नहीं देना होगा। सिर्फ हर महीने एक निश्चित कीमत का भुगतान करना होगा। Kia Lease के तहत Sonet के लिए हर महीने 21900 रुपये, Seltos के लिए 28900 और Carens के लिए 28800 रुपये हर महीने देने होंगे।किन शहरों में मिलेगी सुविधा
किआ की ओर से इस सुविधा के लिए Orix के साथ साझेदारी की गई है। जिसके तहत पहले चरण में देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही इस सुविधा को शुरू किया गया है। कंपनी के मुताबिक पहले चरण में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO से मुकाबला करने Tata Nexon में आएगा यह बेहतरीन फीचर, जानें डिटेल